TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

शशि कपूर की ‘शर्मीली’ एक्ट्रेस ने खोले एक्टर के राज, कहा- कभी दी वॉर्निंग, कभी सिखाया सेल्फ कंट्रोल

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहलाने वाले शशि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है, जो पहले इंडिया के पहले इंटरनेशनल स्टार भी थे। शशि कपूर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है।

Shashi Kapoor
Exclusive Shashi Kapoor Birthday: बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहलाने वाले शशि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है, जो पहले इंडिया के पहले इंटरनेशनल स्टार भी थे। शशि कपूर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। शशि कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत ही फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया था। शशि कपूर की फिल्में और गानें आज भी सदाबहार हैं और लोग उनको सुनना आज भी पसंद करते हैं। शशि कपूर ने जिन भी एक्ट्रेस के साथ काम किया, वो इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस बनी। शशि कपूर की को-स्टार राखी गुलजार भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने शशि कपूर को याद करते हुए उनको लेकर चौंकाने वाले किस्से बताए हैं। यह भी पढ़ें: सिकंदर के ट्रेलर पर ताजा अपडेट आया सामने, देरी की वजह सुन सलमान के फैंस होंगे निराश!

शशि कपूर-राखी की पहली हिट फिल्म

दिवंगत एक्टर शशि कपूर के साथ वैसे तो कई हीरोइनों ने काम किया है, लेकिन राखी गुलजार के साथ कई फिल्मों में काम किया था। राखी गुलजार ने अपनी पहली हिट फिल्म 'शर्मीली' में शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस मूवी में उन्होंने डबल रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। राखी गुलजार ने अपने को-एक्टर शशि कपूर को याद करते हुए कहा था कि उन्होंने सेल्फ कंट्रोल और समय की पाबंदी शशि कपूर से ही सीखी हैं।

शशि कपूर संग डरती थीं राखी!

दिग्गज एक्ट्रेस राखी गुलजार ने अपने को-एक्टर शशि कपूर को याद करते हुए कहा था, 'मैं उनके साथ काम करने से डरती थी, ठीक उसी तरह जैसे मैं प्राण या के.एन. सिंह के साथ काम करने से डरती थी।  मैं शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन थी। मैंने सेल्फ कंट्रोल और समय की पाबंदी के बारे में जो कुछ भी सीखा है, वो उन्हीं से सीखा है। हमारी पहली फिल्म शर्मीली के दौरान, वो सुबह 7 बजे की शिफ्ट के लिए मलाड में मुझसे बहुत पहले पहुंच जाते थे, जबकि मैं मलाड के बहुत पास रहती थी।'

'शर्मीली' के सेट पर शशि से पड़ी डांट

राखी ने बताया कि उनकी फिल्म के डायरेक्टर समीर गांगुली तो बहुत ही शांत स्वभाव के इंसान थे, इसलिए शशि जी ने शूटिंग के दौरान दादागिरी की। राखी ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी बताया कि एक दिन शशि जी मेरे पास आए और उन्होंने आते ही मुझे चेतावनी देते हुए कहा, 'राखी, अगर तुम सुबह 7 बजे नहीं पहुंची, तो तुम्हारा बैग पैक कर दिया जाएगा और तुम्हें वापस बंगाल भेज दिया जाएगा।'  राखी ने बताया कि वो उनकी बात से इस कदर डर गई थी कि वो उसके बाद कभी सेट पर लेट नहीं पहुंची। इस दिन की चेतावनी के बाद वो सफाईकर्मियों से भी पहले लोकेशन पर पहुंच जाती थी।

राखी के खाने के शौकीन थे शशि कपूर 

राखी गुलजार ने बताया कि जैसे उनके बाकी को-स्टार्स उनके हाथ का खाना पसंद करते थे, उसी तरह शशि कपूर को भी उनके हाथ का खाना अच्छा लगता था। शशि कपूर को उनका खाना पसंद था, इस पर राखी ने कहा, 'उन्हें मेरा खाना बहुत पसंद था। जब भी ग्रीन सलाद से भरा लंच का डिब्बा बिना छुए घर वापस आता तो उनकी पत्नी जेनिफर जी मुझे फ़ोन करके पूछतीं कि क्या उनके पति मेरे साथ शूटिंग कर रहे हैं।'

शशि कपूर में देखा ये खास गुण

शशि कपूर की तारीफ करते हुए राखी गुलजार ने बताया उन्होंने कभी शशि जी जैसा सभ्य इंसान नहीं देखा है। राखी ने कहा, 'अगर हम एयरपोर्ट पर होते तो वे किसी भी महिला का वैनिटी केस और दूसरा सामान उठा लेते। अगर शूटिंग के दौरान भीड़ होती तो वे मुझे सहज महसूस कराने के लिए उसे साफ़ कर देते। ये गुण मैंने अपने किसी भी हीरो में नहीं देखे। आख़िरी बार मैं शशि जी से पुणे में गणपति उत्सव में मिली थी। मैं उन्हें उस तरह नहीं देखना चाहती थी, जैसा वो अपने आखिरी सालों में बन गए थे।' यह भी पढ़ें: 4 शादी वाले बयान पर ट्रोल हो रहे पाकिस्तानी एक्टर कौन? इन पाक ड्रामा में आ चुके हैं नजर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.