Shahrukh Khan- Thalapathy Vijay: शाहरुख खान और थलापति विजय साथ आए नजर, फैंस का बज हाई
Shahrukh Khan- Thalapathy Vijay: Shahrukh Khan and Thalapathy Vijay came together, the buzz of fans is high
Shahrukh Khan- Thalapathy Vijay: फिल्ममेकर एटली कुमार (Atlee Kumar) का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दो अलग-अलग इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' से बड़े पर्दे पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इसी दौरान डायरेक्टर एटली ने अपना बर्थडे शाहरुख खान के साथ सेलिब्रेट किया, वहीं इस बर्थडे बैश में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) भी नजर आए।
यहाँ पढ़िए – Fawad Khan Statement: आमिर खान को कॉपी करना फवाद खान को पड़ा भारी, अस्पताल में हुए थे भर्ती
किंग खान और थलापति विजय साथ आए नजर
एटली ने सोशल मीडिया पर इंडियन सिनेमा के दो बड़े सितारे शाहरुख खान और थलापति विजय के साथ फोटो शेयर की है। एटली ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,'मैं अपने जनमदिन पर और क्या मांग सकता हूं। मेरे पिलर्स के साथ अभी तक का बेस्ट बर्थडे। मेरे प्रिय शाहरुख खान और भाई विजय थलापति।' इस पिक्चर में तीनों स्टार्स ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स पहना है । पिक्चर में तीनों स्टार्स स्माइल के साथ पोज देते देखे जा रहे हैं।
पिक्चर देख फैंस ने किया रिएक्ट
फिल्म 'जवान' में विजय कैमियो करने वाले हैं। फैंस बॉलीवुड और साउथ के सुपस्टार को साथ एक स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। किंग खान और विजय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों सुपरस्टार्स को साथ देख कर फैंस की खुशी का ठिकना नहीं है। पिक्चर वायरल होने के बाद शाहरुख खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने दोनों स्टार्स को 'किंग' और 'शेर' के नाम दे दिए हैं। फैंस का कहना है कि ये इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फोटो है। वायरल फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया,'एक आइकॉनिक तस्वीर! #ThalapathyVijay और #ShahRukhKhan इंडियन सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।'
यहाँ पढ़िए – Priyanka Chopra Video: न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लिया गोलगप्पों का स्वाद, शेयर किया पोस्ट
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगे शाहरुख खान
एटली और शाहरुख खान इन दिनों चेन्नई में अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में नयनतारा, योगी बाबू, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई और हैदराबाद में भी हो रही है। ये फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। 'जवान' के अलावा किंग खान के पास डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' और यशराज फिल्म्स की 'पठान' भी है। शाहरुख को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.