---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan: फिर लौटे किंग खान ‘डॉन’ बनकर! लेकिन फरहान अख्तर के सामने रख दी ये डिमांड

Don 3 Shahrukh Khan News: बॉलीवुड के गलियारों में 'डॉन 3' (Don 3) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चर्चा है कि रणवीर सिंह के फिल्म से बाहर होने के बाद शाह रुख खान एक बार फिर अपने आइकोनिक किरदार 'डॉन' के रूप में वापसी कर सकते हैं. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि शाह रुख ने इस प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स के सामने एक बहुत बड़ी शर्त रखी है.

Shahrukh Khan in Don 3

Shahrukh Khan: 'डॉन 3' के लिए जब से निर्देशक फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के नाम का ऐलान किया था, तभी से शाह रुख खान के फैंस काफी निराश थे. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहानी में एक नया मोड़ आया है. खबर है कि रणवीर सिंह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो सकते हैं और शाह रुख खान की वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं. लेकिन किंग खान इतनी आसानी से 'डॉन' का चश्मा पहनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने फिल्म के मेकर्स के सामने एक खास शर्त रखी है, जिसके पूरे होने पर ही वह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे.

रणवीर सिंह के बाहर होने की चर्चा

जब फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को नया 'डॉन' घोषित किया था, तो दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. 'डॉन' के किरदार में शाह रुख खान की जो छाप है, उसे रिप्लेस करना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी चुनौती थी. अब रिपोर्ट्स की मानें तो कई तरह के मतभेदों या फैंस के दबाव के चलते रणवीर सिंह इस प्रोजेक्ट से अलग हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

---विज्ञापन---

क्या है शाह रुख खान की वो शर्त?

शाह रुख खान अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर अब काफी सतर्क हो गए हैं. 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद वह अपनी साख को और मजबूत करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख ने फरहान अख्तर से कहा है कि वह 'डॉन 3' तभी करेंगे जब 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया जाएगा. यानी शाहरुख खान चाहते हैं कि एटली इस फिल्म का डायरेक्शन करें.

---विज्ञापन---

फैंस का इंतजार और सोशल मीडिया का माहौल

सोशल मीडिया पर शाह रुख खान की वापसी की खबरों ने तूफान ला दिया है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस एक बार फिर शाह रुख खान के पीछे ही भागे.

क्या 'डॉन' के बिना अधूरी है फ्रेंचाइजी?

अमिताभ बच्चन के बाद शाह रुख खान ने जिस तरह इस किरदार को जिया, उसने 'डॉन' को एक नया स्टाइल और स्वैग दिया. फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि 'डॉन' फ्रेंचाइजी की सफलता का एक बड़ा हिस्सा शाह रुख का व्यक्तित्व है. ऐसे में उनकी वापसी न केवल फिल्म के लिए बल्कि बॉक्स ऑफिस के लिए भी सोने पर सुहागा साबित हो सकती है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---