TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Shah RuKh Khan ‘जवान’ की हुई चांदी-चांदी, रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रुपये

Shah RuKh Khan Jawan Deal On Crores: इन दिनों शाहरुख खान (Shah RuKh Khan) अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। 31 अगस्त को जवान ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई फिल्म की तारीफ करता नजर आ […]

Image Credit: Google
Shah RuKh Khan Jawan Deal On Crores: इन दिनों शाहरुख खान (Shah RuKh Khan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। 31 अगस्त को जवान ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है, साथ ही शाहरुख खान के किरदार ने भी सभी की बेसब्री को बढ़ा दिया है। अब जवान को लेकर एक और खबर आ रही है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 250 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को ये रकम डिजिटल राइट्स बेचकर प्राप्त हुई है। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से लेते हैं। यह भी पढ़ें:  ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा का चला जादू, 7वें दिन बटोरे इतने करोड़ रुपये

ऐसे कमाए हैं फिल्म ने रिलीज से पहले 250 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। अब खबर आई है कि, फिल्म के मेकर्स ने मूवी के म्यूजिक, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स एक बड़े प्लेटफॉर्म को 250 करोड़ में बेच दिए हैं (Shah RuKh Khan Jawan Deal On Crores)। बात म्यूजिक के राइट्स की करें तो वो टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपए में अपने पास रखे हैं। पता हो कि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है जिसने रिलीज से पहले ही 250 करोड़ की कमाई कर अपने खाते की ओपनिंग कर ली है। [embed]

'जवान' की स्टारकास्ट  (Shah RuKh Khan Jawan Deal On Crores)

किंग खान की जवान इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। मेकर्स को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। अब फिल्म में काम कर रहे कलाकारों की बात करें तो इसमें,  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा साउथ के बड़े स्टार नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि भी नजर आने वाले हैं।ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में 3 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.