Shah Rukh Khan New Car: शाहरुख खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शुमार हैं। हाल ही में आई फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इस फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिला कि बॉक्स ऑफिस पर यह तहलका मचा दिया। किंग खान ने अपनी इस फिल्म से जबरदस्त कमाई की है। अब ‘पठान’ की बंपर सफलता के बाद एक्टर ने खुद को एक बड़ा तोहफा दिया है। जिसके बाद एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं।
शाहरुख खान ने खरीदी नई कार (Shah Rukh Khan New Car)
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने लिए लाखों नहीं बल्कि करोड़ों का कार खरीदी है। रविवार (26 मार्च) को देर शाम किंग खान को रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (Rolls-Royce Cullinan Black Badge) जैसी शानदार कार के साथ देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को जिस कार के साथ देखा गया है वह भारत में सबसे महंगी एसयूवी है। इसकी अनुमानित कीमत 8.20 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, ऑन रोड आने में इस एसयूवी की कुल कीमत 10 करोड़ रुपये के पार हो जाती है।
#ShahRukhKhan𓀠 new car Rolls-Royce 555 entrying in #Mannat last night 🌙 @iamsrk pic.twitter.com/tU1GWgkC9T
- विज्ञापन -— SRK Khammam Fan club (@srkkhammamfc) March 27, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख की इस नई कार का नंबर ‘555’ है और व्हाइट कलर में बेहद ही शानदार दिख रहा है। इस कार से एक्टर अपने घर ‘मन्नत’ की ओर जाते दिख रहे हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को महंगी कार के साथ देखा गया हो, वह इससे पहले भी कई बार एक से बढ़कर एक महंगी लग्जरी कार के साथ दिख चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पास है ये 5 महंगी कारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
पठान की कमाई
बताते चलें कि, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इन सब के साथ ही शाहरुख की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है। सबसे खास बात यह है कि ओटीटी पर यह फिल्म डिलीट हुई सिन्स के साथ रिलीज हुई है।