Shah Rukh Khan स्टारर Jawan की कैसी होगी कहानी? ASK SRK सेशन में मिला बड़ा हिंट

Jawan Spoiler: जवान की रिलीज से पहले किंग खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' का स्पॉइलर देकर फैंस को ट्रीट भी दे दी है।

Jawan Spoiler: शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पठान की सक्सेस के बाद जवान को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है और ट्रेलर ने फैंस की इस बेताबी को डबल कर दिया है। मल्टी स्टारर फिल्म जवान में किंग खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है, इसी बीच सुपरस्टार ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए उनके लिए खासतौर पर ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा।

यह भी पढ़े: Rishi Kapoor को एक आंख नहीं भाते थे Rajesh Khanna, डिंपल कपाड़िया नहीं ये थी असल वजह

फैंस के सवालों के मजेदार जवाब

- विज्ञापन -

इस सेशन में शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की कुछ डिटेल्स भी फैंस के साथ शेयर की। इतना ही नहीं किंग खान ने जवान के स्पॉइलर और मोरल लेसन के बारे में भी फैंस से बात की। सुपरस्टार ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया। वैसे तो इस दौरान फैंस ने एक्टर काफी फनी सवाल पूछे थे जिनके उन्होंने अपने स्टाइल में मजेदार जवाब दिए।

मोरल लेसन देती है जवान?

‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि ‘जवान’ फिल्म से क्या सीख मिलती है? इस सवाल पर सुपरस्टार ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि “फिल्म इस बात को दर्शाती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं।” एक दूसरे फैन ने पूछा कि क्या वो फिल्म को नर्वस है, तो एक्टर बोलें, “अब सर्फ इस बात से एक्साइटेड हूं कि ‘जवान’ सिनेमाघरों में जितना पॉसिबल हो उतना एंटरटेनमेंट करेगी! ये पिछले 3 सालों की कड़ी मेहनत वाली जर्नी रही है।”

SRK ने दिया स्पॉइलर

इस दौरान एक फैन ने किंग खान से पूछा कि “मैंने हांगकांग में अपनी वाइफ के साथ जवान के एडवांस टिकट बुक किए। एक्साइटेड फील कर रहा हूं प्लीज रिलीज से पहले हमें एक स्पॉइलर दें?” शाहरुख ने फिल्म को लेकर किसी तरह की जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने फैन को रिप्लाई देते हुए कहा, “प्लीज बिगनिंग को मिस न करें टाइम पर पहुंचें।” इस जवाब से एक बात तो साफ हो गई है कि फिल्म जवान बिगनिंग से ही धमाकेदार होने वाली है इसलिए किंग खान फैंस को बिगनिंग मिस ना करने की सलाह दे रहे हैं।

Latest

Don't miss

पवन सिंह की पत्नी के बयान ने मचा दी खलबली, अक्षरा सिंह की प्रेग्नेंसी का किया खुलासा!

Pawan Singh-Akshara Singh: भोजपरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनकी पत्नी ज्योति...

रणबीर कपूर की ‘Animal’ के आगे ‘Sam Bahadur’ का हाल हुआ बेहाल, मंडे टेस्ट में छूटे पसीने

Sam Bahadur Day 4 Box Office Collection:  इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी हुई है, जहां एक तरफ सलमान खान की टाइगर...

कभी क्रिकेटर के साथ अफेयर तो कभी शादीशुदा हीरो संग लिव इन में रह हो गईं थीं प्रेग्नेंट,पति छीनने तक का लगा आरोप !

Sarika Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के संग जुड़ चुका है। हालांकि कुछ को प्यार नसीब हुआ तो कुछ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version