Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Shah Rukh Khan स्टारर Jawan की कैसी होगी कहानी? ASK SRK सेशन में मिला बड़ा हिंट

Jawan Spoiler: जवान की रिलीज से पहले किंग खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' का स्पॉइलर देकर फैंस को ट्रीट भी दे दी है।

Jawan Spoiler: शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पठान की सक्सेस के बाद जवान को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है और ट्रेलर ने फैंस की इस बेताबी को डबल कर दिया है। मल्टी स्टारर फिल्म जवान में किंग खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है, इसी बीच सुपरस्टार ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए उनके लिए खासतौर पर ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा।

यह भी पढ़े: Rishi Kapoor को एक आंख नहीं भाते थे Rajesh Khanna, डिंपल कपाड़िया नहीं ये थी असल वजह

फैंस के सवालों के मजेदार जवाब

इस सेशन में शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की कुछ डिटेल्स भी फैंस के साथ शेयर की। इतना ही नहीं किंग खान ने जवान के स्पॉइलर और मोरल लेसन के बारे में भी फैंस से बात की। सुपरस्टार ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया। वैसे तो इस दौरान फैंस ने एक्टर काफी फनी सवाल पूछे थे जिनके उन्होंने अपने स्टाइल में मजेदार जवाब दिए।

मोरल लेसन देती है जवान?

‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि ‘जवान’ फिल्म से क्या सीख मिलती है? इस सवाल पर सुपरस्टार ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि “फिल्म इस बात को दर्शाती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं।” एक दूसरे फैन ने पूछा कि क्या वो फिल्म को नर्वस है, तो एक्टर बोलें, “अब सर्फ इस बात से एक्साइटेड हूं कि ‘जवान’ सिनेमाघरों में जितना पॉसिबल हो उतना एंटरटेनमेंट करेगी! ये पिछले 3 सालों की कड़ी मेहनत वाली जर्नी रही है।”

SRK ने दिया स्पॉइलर

इस दौरान एक फैन ने किंग खान से पूछा कि “मैंने हांगकांग में अपनी वाइफ के साथ जवान के एडवांस टिकट बुक किए। एक्साइटेड फील कर रहा हूं प्लीज रिलीज से पहले हमें एक स्पॉइलर दें?” शाहरुख ने फिल्म को लेकर किसी तरह की जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने फैन को रिप्लाई देते हुए कहा, “प्लीज बिगनिंग को मिस न करें टाइम पर पहुंचें।” इस जवाब से एक बात तो साफ हो गई है कि फिल्म जवान बिगनिंग से ही धमाकेदार होने वाली है इसलिए किंग खान फैंस को बिगनिंग मिस ना करने की सलाह दे रहे हैं।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here