TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Seema Sachdev Statement: बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) पत्नी सीमा सजदेह (Seema Sachdev) से अलग हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने तलाक को लेकर अर्जी दी थी। इस खबर के बाद परिवार के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा था। […]

Seema Sachdev Statement: बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) पत्नी सीमा सजदेह (Seema Sachdev) से अलग हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने तलाक को लेकर अर्जी दी थी। इस खबर के बाद परिवार के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा था। वहीं अब अपने रिश्ते पर सीमा सजदेह ने चुप्पी तोड़ी है और एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहाँ पढ़िएएयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, कैजुअल लुक में आईं नजर

सीमा सजदेह का बड़ा बयान

सीमा सजदेह ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'अगर मैं कीचड़ में होती तो मैं एक गहरे डार्क गड्ढे में डूब सकती हूं। इसलिए मैंने दूसरी तरह से रहना सही समझा। यही चीज मुझे जीवन में आगे बढ़ाती है।' आपके बच्चे, आपके फैमिली मेंबर्स, भाई, बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख सकता है। आपकी बहन या बेटी आपको कीचड़ में नहीं देख सकते हैं। आप लगातार उस इंसान के लिए परेशान हैं इसलिए उनके लिए मैं अपनी जिंदगी को पूरी तरह से पॉजिटिव एंगल से देख रही हूं।'

पॉजिटिव एंगल को देखने की कही बात

इसी के साथ आगे कहा कि, 'मैंने उन सभी निगेटिव चीजों को जाने दिया, जो मेरे पास थी। साथ ही मुझे लगता है कि, मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे अब किसी की कोई परवाह नहीं है। जो लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं, ये मेरा परिवार है, मेरे माता-पिता और मेरे बच्चे और मेरे भाई-बहन हैं। मेरे आस-पास के लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं और मैं अपने साथ सच्ची रहने वालों में से हूं। सच कहूं तो मेरे पास जीरो है।' यहाँ पढ़िएउर्वशी रौतेला ने वेर्स्टन लुक में बरपाया कहर,इस कॉन्टेस्ट को करेंगी जज

सीमा ने उठाया ये कदम

आपको बता दें, सीमा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल में बदलाव करते हुए अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर लिया है और पहले उन्होंने सीमा खान नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी। सोहेल खान और सीमा सचदेव ने 15 मार्च 1998 को शादी की थी। दोनों ने पहले निकाह पढ़ा और फिर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। सोहेल और सीमा के दो बच्चे हैं निर्वाण और योहान। यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.