बॉलीवुड में इन दिनों नई नवेली सारा अली खान खूब खबरें बना रही है। सैफ की लाड़ली सारा के चर्चे इन दिनों हर तरफ है। सारा अब अपने लव लाइफ को लेकर खबरों में है। बीते दिनों ही खबर आई है कि सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ के को स्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि बाद में इस खबर को अफवाह भी बता दिया गया था। लेकिन अब इन दोनों की लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल हुआ यह है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सैफ की लाडली बेटी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप सुशांत ने सारा को सोशल मीडिया पर अन फॉलो किया है।
इसके अलावा सुशांत ने अपनी और सारा की सभी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुशांत और सारा के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ है। भला यूं ही सुशांत ने सारा की तस्वीरों को आखिर क्यों ही डिलीट किया है। सीधा सीधा सवाल आ रहा है कि क्या वाकई में सुशांत और सारा डेट कर रहे थे। अगर वाकई में दोनो डेट कर रहे थे तो अब जरूर इनका ब्रेकअप हुआ है
हालांकि सुशांत ने सारा को क्यों इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है परमाना यही जा रहा है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह को सारा सुशांत के अफेयर से प्रॉब्लम जरूर है। हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत के अलावा सारा का दिल आजकल कार्तिक आर्यन पर भी डोल रहा है तभी तो सारा खुलेआम यह कह चुकी है किमो कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती है।
सारा इन दिनों कार्तिक के साथ फिल्म लव आजकल की शूटिंग कर रही है साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब हुई है मतलब साफ है कि सारा डेब्यू के साथ साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी खासा चर्चा में रह रही हैं।