-विज्ञापन-

Sanjay Dutt Dance: संजय दत्त ने शादी की सालगिरह पर पत्नी मान्यता संग किया डांस, हो गए ट्रोल

Sanjay Dutt Dance: संजय दत्त ने पत्नी मान्यता संग डांस किया है। हालांकि, इसकी क्लिप देख ट्रोलर्स एक्टिव हो उठे हैं।

Sanjay Dutt Dance: संजय दत्त को बॉलीवुड का ‘बाबा’ कहा जाता है। एक्टर ने मनोरंजन जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को फैमिली गोल देते और उनका दिल जीतते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में संजू बाबा ने पत्नी मान्यता दत्त संग शादी के 15 साल पूरे कर लिए हैं। मान्यता ने खास वीडियो के जरिए पति को स्पेशल दिन की भर-भरकर बधाई दी है।

संजय दत्त ने पत्नी संग किया डांस (Sanjay Dutt Dance)

मान्यता दत्त (Maanyata Dutt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में वो संजू बाबा के साथ ‘तुम साथ हो जब अपने’ गाने पर कपल डांस (Sanjay Dutt Dance) करती नजर आ रही हैं। जहां मान्यता, ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी हैं। तो वहीं संजू बाबा ब्लू सूट-बूट में खूब फबे हैं। हालांकि, इस क्लिप में सबकी नजरें संजू बाबा के स्टेप्स पर जा टिकी हैं।

ये भी पढ़ें:Kiara Advani Brother: कियारा की संगीत में भाई मिशाल आडवाणी ने जमाई महफिल, सामने आया वीडियो

Maanyata Dutt का संजय दत्त के नाम खास नोट 

क्लिप में संजय दत्त (Sanjay Dutt) पत्नी मान्यता दत्त को अपनी ओर जोर-जोर से खींचते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मान्यता ने हील पहनी हुई है, बावजूद इसके भी वो चेहरे पर स्माइल रख कवर-अप करती नजर आ रही हैं। इस कपल डांस वीडियो को साझा करते हुए मान्यता दत्त ने कैप्शन में लिखा है,’अब 21 साल…हम असली हैं, हम गलती करते हैं। हम कहते हैं मुझे क्षमा करें, हमने दूसरा मौका दिया। हम क्षमा करते हैं, हम मजा करते हैं। हम गले लगाते हैं,हम वास्तव में जोर से चलते हैं। हम धैर्यवान हैं,हम प्यार करते हैं…हम प्यार हैं !! हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ!!

ये भी पढ़ें:FIR Against Adil Khan: आदिल खान की बढ़ी मुश्किलें! राखी सावंत के बाद ईरानी छात्रा ने दर्ज कराई FIR

@duttsanjay’

Sanjay Dutt पर भड़के फैंस 

संजय दत्त और मान्यता दत्त के वीडियो पर सितारे समेत फैंस भी ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। पोस्ट पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कमेंट कर लिखा है,’हैप्पी एनिवर्सरी।’ साथ ही चार रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं। इसके अलावा सोफी चौधरी, जरीन खान ने भी कपल को बधाई दी है। हालांकि, इस पोस्ट को देख ट्रोलर्स भी एक्टिव हो उठे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’वह उसे बहुत जोर से धक्का दे रहे हैं, और उसे तेजी से पकड़ रहे हैं…ये कैसा डांस है।’ दूसरे ने लिखा है,’ऐसा मालूम हो रहा है कि बाबा भंड हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ऐसा लग रहा है बाबा का मूड नहीं है डांस करने का।’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Latest

Don't miss

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here