MEA On Salman Khan Movie Battle of Galwan: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के जरिए साल 2026 में बड़ा धमाका करने वाले हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके टीजर ने पड़ोसी देश चीन में हलचल मचा दी है. चीन के सरकारी मीडिया ने फिल्म पर तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया है. यह मामला इतना बढ़ गया कि बात कूटनीतिक गलियारों तक पहुंच गई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चीन को कड़ा संदेश दिया है. फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है, जिसे लेकर अब दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
चीन की आपत्ति और बौखलाहट
27 दिसंबर 2025 को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में भारतीय सैनिकों की बहादुरी और गलवान संघर्ष के दृश्यों को दिखाया गया है. इसे देखते ही चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने फिल्म की आलोचना शुरू कर दी. चीन का दावा है कि फिल्म एकतरफा कहानी दिखा रही है और इससे दोनों देशों के बीच हाल ही में सुधरे रिश्तों पर बुरा असर पड़ सकता है. चीनी विशेषज्ञों ने इसे 'प्रोपोगेंडा' करार दिया है.
---विज्ञापन---
भारतीय विदेश मंत्रालय का रुख
चीनी विरोध के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर स्थिति स्पष्ट की. मंत्रालय ने कहा, "इस तरह की फिल्म बनाए जाने की योजना की जानकारी है. हालांकि भारत में फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामलों को संबंधित प्राधिकरण देखते हैं. इस विषय या इस तरह की परियोजनाओं में विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है." यानी सरकार ने साफ कर दिया कि फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में विदेश मंत्रालय का कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है और न ही फिल्मों के जरिए कूटनीति तय की जाती है. यह बयान चीन की उस कोशिश को एक बड़ा झटका है, जिसमें वह फिल्म पर रोक लगाने या दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था.
---विज्ञापन---
पाकिस्तान ने क्या कहा?
'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी होने के बाद यह भी खबरें सामने आईं थीं कि पाकिस्तान में सलमान खान का नाम देश के आतंक विरोधी कानून की चौथी लिस्ट में डाल दिया गया है. हालांकि जांच पड़ताल में ये खबरें फर्जी पाई गई थीं.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में अपनी सीमा की रक्षा की. सलमान खान इसमें एक सैन्य अधिकारी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. टीजर में सलमान का एक्शन अवतार और देशभक्ति के संवादों ने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है.
क्रिएटिव फ्रीडम बनाम कूटनीति
यह पहली बार नहीं है जब किसी युद्ध आधारित फिल्म पर विवाद हुआ हो. विदेश मंत्रालय ने अपने रुख में यह भी संकेत दिया कि सिनेमा इतिहास को अपने नजरिए से देखने का एक माध्यम है. जानकारों का मानना है कि चीन को इस बात का डर है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलवान की सच्चाई को एक नए तरीके से पेश करेगी, जिससे उसकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
रिलीज की तैयारी
तमाम विवादों के बावजूद फिल्म की टीम पीछे हटने को तैयार नहीं है. यह साल 2026 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 17 अप्रैल 2026 को रिलीज किया जाएगा.