Salman Khan Falling In Love: ‘जी रहे थे हम’ में सलमान खान ने सबको कर दिया हैरान, लुक देख दंग रह जाएंगे आप
Salman Khan Song Falling In Love
Salman Khan Falling In Love: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का टीजर रिलीज हो गया है। खुद एक्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका टीजर रिलीज किया है। सलमान खान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आए दिन वो अपने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए अपडेट देते रहते हैं।
सलमान खान ने शेयर किया फॉलिंग इन लव (Salman Khan Falling In Love)
एक बार फिर सलमान खान ने फैंस को अपने नए गाने के बारे में बताया है। सलमान खान ने सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' के अपकमिंग गाने जी 'रहे थे हम' ('फॉलिंग इन लव') का टीजर जारी किया है। इसके चलते भाईजान एक बार फिर ट्रेंड करने लग गए हैं। आज इस गाने का टीजर रिलीज हुआ है और कल पूरा गाना रिलीज हो जाएगा।
बेहद खूबसूरत लग रही है कैमेस्ट्री
'किसी का भाई किसी की जान' के गाने 'जी रहे थे हम' में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े की भी झलक देखने को मिल रही है। सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान सल्लू मियां के लुक ने खींचा। सॉन्ग 'जी रहे थे हम' में सलमान ब्लू जीन्स औग ग्रे शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बड़े बालों को ब्लू कलर के स्कार्फ से कवर किया है।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज होगी। फैंस को ईदी देने के लिए भाईजान फिल्म को इस साल 21 अप्रैल को रिलीज कर रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है जबकि, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.