TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्रोई से की खास अपील, बोलीं- आपका ही फायदा… 

Somy Ali Instagram Post:  सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्रोई से बात करने की डिमांड की है। सोमी अली ने सलमान खान की तरफ से माफी मांगने को कहा है।

Somy Ali Instagram Post
Somy Ali Instagram Post:  सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल पर इनवाइट करने की अपील की है। सोमी अली ने गैंगस्टर से बात करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सलमान खान की तरफ से माफी मांगने को कहा है। इस पोस्ट में सोमी अली ने लिखा है कि वो सलमान खान की तरफ से राजस्थान के मंदिर में जाकर पूजा करना चाहती हैं। सोमी ने लॉरेंस बिश्नोई का नंबर भी मांगा है। गौरतलब है कि इस समय लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में हैं।

सोमी अली ने गैंगस्टर की अपील

सोमी अली ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ सोमी ने लम्बा-चौड़ा कैप्शन लिखा है और लॉरेंस से खास अपील की है। सोमी अली ने कैप्शन में लिखा, "नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हैं तो मुझसे कुछ बातें करें। कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया की सबसे सुंदर जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए। पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं उसके बाद पूजा का काम करेंगे। ये मानिए कि आपके ही फायदे की बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए इसमें आपका बड़ा एहसान होगा। शुक्रिया।" सोमी अली के अकाउन्ट से ऐसा पोस्ट उन्होंने किया है या उनका अकाउन्ट किसी ने हैक करके ऐसा मैसेज किया है। इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है।

लॉरेंस समाज इस वजह से सलमान खान से है नाराज

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू में कई बार बोला है कि सलमान खान से बिश्नोई समाज नाराज है। इसके पीछे का कारण सलमान खान द्वारा काला हिरण मारा जाना है। लॉरेंस ने बोला था कि सलमान खान राजस्थान में मंदिर में आकर पूजा करें और माफी मांगे। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के नए पोस्टर से रिवील हुई रिलीज डेट, जल्द फायर करने आ रहे अल्लू अर्जुन

सोमी अली और सलमान खान रिलेशन

सोमी अली और सलमान खान के रिश्ते पर बात करें तो दोनों काफी समय से रिलेशन में थे। साल 1999 में सोमी अली और सलमान खान का ब्रेकअप हो गया था। सलमान खान से ब्रेकअप के बाद सोमी अली अमेरिका चली गयी थीं। ब्रेकअप के बाद सोमी अली को सलमान खान के लिए कई बार साथ देते देखा गया है। यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ में से कमाई में कौन आगे?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.