Salman Khan-Karan Johar: सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड को बीते कई सालो में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। सलमान खान और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने अभी तक कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट एक साथ नहीं किया है। वैसे तो सलमान खान ने करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में कैमियो किया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस का सपना पूरा होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा कि दोनों एक बड़ी एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं।
सलमान खान करेंगे शूटिंग शुरू (Salman Khan-Karan Johar)
खबरों की माने तो, इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान, करण जौहर और विष्णुवर्धन पिछले कुछ महीनों से एक-दुसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की टाइमलाइन और शेड्यूल तय कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ' टाइगर 3 ' के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
[embed]
विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे फिल्म
आपको बता दें कि, इस फिल्म को कई शेड्यूल के बीच 7 से 8 महीने के टाइम ड्यूरेशन में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म उनकी दूसरी फिल्म है इससे पहले उन्होंने 'शेरशाह' का डायरेक्शन किया था। जो की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थीं।
[embed]
सलमान ने शुरू की फिल्म की तैयारी (Salman Khan-Karan Johar)
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे, जो पहले कभी नहीं देखे होंगे। मेकर्स इस फिल्म को क्रिसमस पर साल 2024 में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि लंबी छुट्टियों और क्रिसमस का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके। वहीं सलमान खान भी फिल्म की तैयारी शुरू करने वाले हैं। जिसमें एक्शन और बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग होगी।