बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे. सलमान को इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो गया है और इस बीच उन्होंने तमाम हिट फिल्में की हैं. हालांकि आज हम उनकी उन दो फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जो कि आमिर खान ने रिजेक्ट कर दी थी. आमिर के रिजेक्ट करने के बाद इसे सलमान खान को ऑफर किया गया था और वो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
आमिर की रिजेक्टेड ये दो फिल्में सलमान को मिली
दरअसल, आमिर खान ने जिन दो फिल्मों को रिजेक्ट किया था वह सलमान खान के करियर के लिए बेहतरीन साबित हुई. आमिर ने जो फिल्में रिजेक्ट की थी वो, " हम आपके हैं कौन" और बजरंगी भाईजान है.
---विज्ञापन---
हम आपके हैं कौन
1994 की सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन उनकी सुपरहिट मूवीज में से एक है. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आईं थी. फिल्म में अनुपम खेर, रेणुका साहनी, मोहसिन खान, रीमा लागू जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था. यह एक फैमिली ड्रामा है. इस मूवी की सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि इसके गाने आज भी लोगों को खूब पसंद है. 4.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का कलेक्शन किया था
---विज्ञापन---
बजरंगी भाईजान
लिस्ट में दूसरी फिल्म 2015 की बजरंगी भाईजान है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर नजर आई थी. यह एक बच्ची की कहानी है, जो कि पाकिस्तान की नागरिक है. फिल्म में सलमान खान पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. इस फिल्म को लोगों को खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 922 करोड़ की कमाई की.
जल्द इस फिल्म में दिखेंगे सलमान खान
काम को लेकर बात करें तो सलमान खान बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2020 में गलवान वैली पर भारत और चाइना के बीच हुए बैटल के बारे में है. फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन इस मूवी से संबंधित अपडेट सलमान खान के बर्थडे पर आएगा.
यह भी पढ़ें-Mx Player पर मौजूद इस हॉरर सीरीज की मर्डर मिस्ट्री ऐसी कि सुलझाए नहीं सुलझती है गुत्थी