Saira Banu Statement: दिलीप कुमार को खोने के बाद टूटी सायरा बानो, बयां किया दर्द
Bollywood News In Hindi: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में 7 जुलाई 2021 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। दिलीप कुमार के निधन से उनकी सायरा बानो पूरी तरह से टूट गई थीं। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि, सायरा बानो (Saira Banu) दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही किसी से मुलाकात नहीं करती हैं। वहीं अब सायरा बानो ने दिलीप कुमार के जाने के बाद अपना दर्द बयां किया है जिसे सुनकर हर किसी की भी आंखे नम हो जाए।
हाल ही में सायरा बानो (Saira Banu Statement) ने अपने एक इंटरव्यू में दिलीप कुमार को याद किया और कहा कि, 'मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। मैं इससे कैसे बाहर आ सकती हूं? मैं अपनी जिंदगी में हर चीज बहुत ही खुशी से कर रही थी। सब कुछ अच्छा था, हम दोनों साथ थे। मुझे साहब के साथ घर में रहना बहुत पसंद था लेकिन मैं बता दूं कि मुझे ज्यादा बाहर जाना और पार्टी करना बिलकुल भी पसंद नहीं है लेकिन आज ऐसा समय है जब मैं बाहर जाना नहीं चाहती, शायद तब तक जब तक मैं इस चीज से उभर नहीं जाती'। सायरा बानो ने अपने बताया कि 'वो साहब को हमेशा अपनी जिंदगी में चाहती हैं।'
सायरा बानो ने आगे कहा कि, 'ये बात सच है कि मैं लोगों के साथ घुलमिल नहीं रही हूं शायद से जो बहुत खास हैं उनसे ही मिल रही हूं। मैं खुद को लकी मानती हूं कि लोगों को मेरी फिक्र है, लेकिन मैं इनदिनों खुद को प्रार्थना और मेडिटेशन में व्यस्त रखती हूं। मुझे पता है कई लोग इस तरह की स्थिति से गुजरते हैं और इस फेज से बाहर भी आते हैं, लेकिन मेरा साहब से एक मजबूत रिश्ता है। साहब एक बिलकुल अलग इंसान थे'।
दिलीप कुमार के निधन के कुछ दिनों बाद सायरा बानो की तबियत बिगड़ गई थी। हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने साल 1966 में अभिनेत्री सायरा बानो से 11 अक्टूबर, 1966 को 44 साल की उम्र में शादी रचाई थी। दोनों की उम्र में 22 साल का फर्क है लेकिन दोनों के बीच का प्यार हमेशा एक मिसाल बना।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.