Saif Ali Khan हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, मां शर्मिला और करीना एक्टर को लेने पहुंची लीलावती अस्पताल
Saif Ali Khan Discharged
Saif Ali Khan Discharged: सैफ अली खान की डिस्चार्ज होने के खबर सामने आ रही है। उनको लेने के लिए लीलावती अस्पताल उनकी मां शर्मिला और करीना पहुंची हैं। अब सैफ की सेहत में काफी सुधार है और अब एक्टर को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। लगभग 5 दिन चले इलाज के बाद आज सैफ अली खान अब अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। एक्टर पर 16 जनवरी को उनके घर में आरोपी ने चाकू से हमला किया था। इस हमले के बाद एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके इलाज के लिए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उनकी सर्जरी हुई थीं।
सोमवार को ही छुट्टी मिलने की थी संभावना
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे कुछ समय के लिए टालने की सलाह दी। ताजा जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ को एक-दो दिन और निगरानी में रखने का फैसला किया है। हाल ही में सैफ की बहन सबा पटौदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने सैफ से मुलाकात की और उनकी तबीयत में सुधार देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सैफ अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
कैसे हुआ था सैफ अली खान पर हमला?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया था। ये घुसपैठिया चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में दाखिल हुआ और पकड़े जाने पर अभिनेता पर करीब 6 बार चाकू से हमला किया और भाग निकला। किसी तरह अभिनेता अस्पताल पहुंचे। सैफ लगभग 2:30 बजे एक ऑटो-रिक्शा से अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack: घटना वाली रात कहां गया शरीफुल इस्लाम? कैसे पकड़ा गया
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
मुंबई पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोपी को पकड़ लिया है, जिसे 24 जनवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मंगलवार की सुबह, पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सैफ के आवास पर भी गई। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसे रविवार को पड़ोसी ठाणे में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शहजाद चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा और सैफ की नौकरानी से भिड़ गया। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो उसने अभिनेता पर हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।
यह भी पढे़ं: क्या है KaranVeer और Chum Darang के रोमांटिक एंगल की सच्चाई? Bigg Boss 18 के विनर ने की बात
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.