Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

Sad News: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी, 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर का देहांत

Sad News: फिल्म जगत से बुरी खबरों का तांता सा लग रहा है। अब एक बार फिर से दिग्गज अभिनेता बीरबल (Birbal ) उर्फ सतिंदर कुमार खोसला (satinder kumar khosla) के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। बीरबल ने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एक्टर ने अपने फिल्मी […]

Birbal Birbal, Sad News, satinder kumar khosla Passed Away
Image Credit: Google

Sad News: फिल्म जगत से बुरी खबरों का तांता सा लग रहा है। अब एक बार फिर से दिग्गज अभिनेता बीरबल (Birbal ) उर्फ सतिंदर कुमार खोसला (satinder kumar khosla) के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। बीरबल ने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, मराठी फिल्मों में अपनी अदाकारी का परचम लहराया था। एक्टर हमेशा अपनी जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग को लेकर जाने और पसंद किए जाते थे। लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता ने मंगलवार की शाम को दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की फिल्म के प्रोड्यूसर का हुआ निधन, 37 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

लंबे समय चल रहे थे बीमार

पता हो कि बीरबल ने पुरानी हिंदी फिल्मों में हास्य कलाकार की के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन किया है। पिछले कुछ समय से वो बीमार चल रहे थे, और मुंबई के धीरूभाई कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में ही बीती शाम मंगलवार को  07.30 बजे उनका निधन हो गया। इस खबर के आते ही इंडस्ट्री के लोग गमगीनी हो गए और एक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
satinder kumar khosla500 से अधिक फिल्मों में किया कर चुके थे काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीरबर ने अपने फिल्मी करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मनोज कुमार के साथ ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी कई फिल्मों में काम कर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी।

satinder kumar khosla

इसके अलावा एक्टर ने ‘शोले’ और ‘अनुरोध’ जैसी फिल्मों में भी छोटे, लेकिन यादगार रोल निभाए थे।

 

First published on: Sep 13, 2023 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.