TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

17 साल बड़े Hrithik Roshan के प्यार में कैद Saba Azad, फैमिली संग खास बॉन्ड

Saba Azad Birthday: बॉलीवुड की फेमस सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आज यानी 1 नवंबर को सबा का बर्थडे है, जो बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संग अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अपने इस लव रिलेशन की वजह से एक्ट्रेस अक्सर ट्रोल भी होती […]

Image Credit: Google
Saba Azad Birthday: बॉलीवुड की फेमस सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आज यानी 1 नवंबर को सबा का बर्थडे है, जो बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संग अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अपने इस लव रिलेशन की वजह से एक्ट्रेस अक्सर ट्रोल भी होती हैं। इसका बड़ा कारण ये है उन दोनों के बीच का एज गेप। आइए आज सबा के जन्मदिन पर जानते हैं उनका और ऋतिक की फैमिली के बीच कैसा है बॉन्ड साथ ही सिंगर की खास तस्वीरें। यह भी पढ़ें: Big B के जमाई बनेंगे Siddhant Chaturvedi! देर रात मां Shweta और रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं Navya

परिवार संग करती हैं खास बॉन्डिंग शेयर  (Saba Azad Birthday)

सबा आजाद बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा है, पहले तो वो फेमस सिंगर हैं, फिर ऋतिक संग लव रिलेशन ने उन्हें सुर्खियों में बना दिया। सबा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की फैमिली संग एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। सिंगर को कई बार ऋतिक के परिवार वालों के संग देखा जाता है। हाल ही में ऋतिक की मां पिंकी रोशन का जन्मदिन था, इस खास दिन पर भी सबा ने सभी के साथ खूब मस्ती की।

ऋतिक संग सबा करती रहती हैं फोटो शेयर

ऋतिक और सबा बी-टाउन के मोस्ट चर्चित कपल में से एक हैं। अक्सर दोनों को लेकर गॉसिप के गलियारों में कुछ न कुछ चलता रहता है। सबा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर करती रहती हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचा देती है।

गणपति पूजा पर भी परिवार संग दिखी सबा  (Saba Azad Birthday)

यहां तक की सबा ऋतिक रोशन के घर में होने वाली गणपति पूजा में भी दिखीं। इस खास मौके पर पूरा परिवार साथ में था, वहीं फोटो फ्रेम में सबा भी पीले रंग के सूट में ऋतिक के संग खड़ी दिखाई दीं। इससे पता चलता है कि ऋतिक तो सबा से प्यार करते ही हैं, उनके परिवार वाले भी सिंगर को अपनी फैमिली का एक हिस्सा ही मानते हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.