-विज्ञापन-

Runway 34 First Song Out: अजय देवगन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, रनवे 34 का पहला गाना रिलीज

Bollywood News IN Hindi: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की ‘रनवे 34’ (Runway 34) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। जैसे-जैसे फिल्मरिलीज डेट पास आ रही है वैसे-वैसे फिल्म की पूरी टीम रनवे 34 के प्रमोशन में जुट गई हैं। वहीं आज फिल्म निर्माताओं ने एक्टर अजय अजय देवगन के बर्थडे पर रनवे 34 का पहला गाना ‘मित्रा रे’ (Mitra-re) रिलीज कर दिया है। फिल्म ‘रनवे-34’ के इस गाने को एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

‘मित्रा रे’ (Mitra-re) सॉन्ग वीडियो में एक्टर और रकुल प्रीत सिंह एक पायलट के तौर पर जीमन से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर खराब मौसम से जुझ रहे हैं और फलाइट में फंसे यात्रियों की जान बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग में दोनों की केमिस्टी लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। वहीं इस गाने को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि, ‘तेरा भी तो खुदा हैं। इसी के साथ हैशटैग #Mitrare लिखा हैं। इस सॉन्ग को देखने के बाद फैंस इसको बहुत ही पसंद कर रहे है और अजय के पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं आदित्य शर्मा द्वारा ने लिखे इस गाने के जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है। इस रोमांटिक और इमोशंस से भरपूर इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और जसलीन रॉयल ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है।

कुछ दिन पहले ‘रनवे 34’ (Runway 34) ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन का दमदार अंदाज नजर देखने को मिला। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया था। वहीं फिल्म को लेकर भी अपने एक में कई खुलासे किए थे। एक्टर ने कहा था कि, ‘ये फिल्म सच्ची घटना पर बनी है। ये घटना 2015 की है, जब खराब मौसम और बहुत ही कम विजिबिलिटी में पाइलट ने प्लाइट को लैंड करा दिया था। ऐसा कहा जाता है कि ये एक तरह से ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी। वहीं जैसे फिल्म के ट्रेलर को रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे उम्मीद है कि फिल्म भी जबरदस्त होने वाली है।

आपको बता दें, ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन के साथ-साथ बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर भी अहम रोल में नजर आएंगे।  इस फिल्म को लेकर अजय देवगन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और अब उनके फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे है।

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here