TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

बॉलीवुड-साउथ की लड़ाई में कूदे रोहित शेट्टी, कहा- नहीं खत्म होगा…

Rohit Shetty Statement: साउथ फिल्मों का हर तरफ बोल बाला है। साउथ फिल्मों को हिंदी दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। हिंदी में डब की गई साउथ की फिल्में पर्दे पर धुंआधार कमाई कर रही हैं जिसके बाद बॉलीवुड और साउथ को लेकर काफी दिनों से बायनबाजी शुरू हो गई जिसपर कई बड़े-बड़े सितारों […]

Rohit Shetty Statement: साउथ फिल्मों का हर तरफ बोल बाला है। साउथ फिल्मों को हिंदी दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। हिंदी में डब की गई साउथ की फिल्में पर्दे पर धुंआधार कमाई कर रही हैं जिसके बाद बॉलीवुड और साउथ को लेकर काफी दिनों से बायनबाजी शुरू हो गई जिसपर कई बड़े-बड़े सितारों ने अपना बयान दिया हैं। वहीं अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का नाम भी जुड़ गया हैं। रोहित शेट्टी ने एक बयान दिया है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Statement) ने हाल ही में इवेंट में शामिल हुए। जहां उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों पर बयान दिया। रोहित शेट्टी ने कहा, 'जब आप इतिहास चे करेंगे, 50 और 60 के दशक में 'प्यार किए जा' आई थी जो कि एक रीमेक थी, इसमें शशि कपूर जी था। इसके बाद 80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन जी और विनोद खन्ना जी टॉप पर थे तब कमल हासन की एंट्री हुई जो 'एक दूजे के लिए' में नजर आए जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्म थी। ये भी कहा कि, 'हमारे यहां जया प्रदा और श्रीदेवी भी साउथ से थी।' रोहित शेट्टी ने कहा कि, 'पूरा जो एक दौर जितेंद्र जी का चल रहा था उसमें 'हिम्मतवाला' से लेकर 'जस्टिस चौधरी' और 'मवाली' तक वे सभी साउथ की रीमेक थी। मणिरत्नम के रोजा डायरेक्ट करने के बाद ट्रेंड बदला। हमारे फेमस म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान साउथ से है। इसी के साथ कहा कि, जब 80 के दशक में वीसीआर आए तो लोगों ने कहा बॉलीवुड और थिएटर खत्म हो जाएंगे।' आगे कहा कि, 'जब ओटीटी आया तो लोगों ने कहा, 'अब बॉलीवुड खत्म तो ये 'बॉलीवुड खत्म' सोच एक नशा देता है लेकिन बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी जल्द ही फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े भी लीड रोल निभाती हुई दिखाई देंगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.