Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 10: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इसका सबूत ये है कि महज 10 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। इससे और किसी का तो पता नहीं पर मेकर्स तो जरूर जश्न मना रहे हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म का जादू अभी भी कायम है और फिल्म लगातार कमाई करने में लगी हुई है। आइए डालते हैं फिल्म के अबतक के कलेक्शन पर एक नजर।
100 करोड़ी हुई फिल्म (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 10)
करण जौहर के डायरेक्श में बनी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फुल फैमिली फिल्म है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर करण जौहर ने पूरे 7 साल बाद डायरेक्शन में कदम रखा है और उनका इतना लंबा इंतजार उनके लिए सही साबित हुआ। उनकी इस फिल्म को फैंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। अब बात करते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पहले वीकेंड पर औसत कमाई करते ही ये फिल्म कमाई के नाम पर गिरने लगी थी लेकिन दूसरे वीकेंड के आते-आते फिल्म की कमाई ने एक बार फिर उछाल पकड़ा और 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार गई।
ये रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले हफ्ते 73.33 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने दूसरे शनिवार को भी अच्छा खासा कलेक्शन किया। 70.37 फीसदी का उछाल लेते हुए 11. 50 करोड़ का कारोबार किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 13.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है। जिससे फिल्म का अबतक का कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं। इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय की लिखी इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं।