---विज्ञापन---

RIP Raju Srivastav: कभी गुजारा करने के लिए चलाया ऑटो रिक्शा, ऐसा था ‘गजोधर भैया’ का सफर

RIP Raju Srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका चले जाना बेहद ही दुखद खबर है। राजू श्रीवास्तव के चले जाने से हर तरफ शोक की लहर है। फैंस के साथ-साथ तमाम सितारें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं आज हम आपको उनकी […]

Raju Srivastav
Raju Srivastav

RIP Raju Srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका चले जाना बेहद ही दुखद खबर है। राजू श्रीवास्तव के चले जाने से हर तरफ शोक की लहर है। फैंस के साथ-साथ तमाम सितारें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं आज हम आपको उनकी जिंदगी के बारे में बताएंगे कि कैसे उन्होंने ‘बेताज बादशाह’ का टाइटल अपने नाम किया।

Raju Srivastav Biography, Age, Height, Wife, Family, Net Worth & More

कानपुर में हुआ राजू श्रीवास्तव का जन्म

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ। उनके पिता एक रमेश चंद्र श्रीवास्तव मशहूर कवि थे। वो जिंदगी में ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहते थे और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते थे इसलिए वो साल 1982 में मुंबई आ गए। मुंबई आने के समय उन्होंने अपना गुजारा करने के लिए ऑटो रिक्शा चलाया और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनानी शुरू की।

यहाँ पढ़िएRIP Raju Srivastav: 58 साल की उम्र में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, शोक की लहर

नहीं रहे राजू श्रावास्तव, लंबी बीमारी के बाद AIIMS में निधन - comedian Raju Srivastav no more dies at age of 58 tmovh - AajTak

इस फिल्म में पहली बार आए नजर

राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ से सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी की। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ट्रक क्लीनर का रोल निभाया। इसी के साथ वो कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नजर आए। इसके बाद वो फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया’ में दिखाई दिए जहां से उन्हें एक अलग पहचान मिली।

Learn Comedy with Raju Srivastav | FrontRow

इस शो से मिली राजू श्रीवास्तव को पहचान

राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन बहुत पसंद थे और उनका अंदाज राजू को काफी पसंद था इसलिए वो उनकी मिमिक्री करते थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ आया जिसमें राजू श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया। ये उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था। इस शो में राजू ने लोगों को खूब हंसाया और फिर उन्हें इस शो से उन्हें ‘गजोधर भैया’ के नाम से पहचान मिली।

Raju Srivastav may step in to mend issues between Kapil Sharma and Sunil Grover - The Economic Times

घर-घर में मिली राजू को पहचान

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में राजू श्रीवास्तव उप-विजेता बने और वो रातों-रात स्टार बन गए। उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती चली गई और इसके बाद वो कई शोज में भी नजर आए। राजू श्रीवास्तव ‘बिग बॉस-3’, कॉमेडी शो ‘महामुकबाला सीजन-6’ और ‘नच बलिए’ जैसे शो में दिखाई दिए और उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा।

Comedian Raju Srivastav suffers heart attack, gets hospitalized - Odisha News In English

ऐसे हुई राजनीति में एंट्री

समाजवादी पार्टी के साथ उन्होंने राजनीति करियर की शुरुआत की। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें कानपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था लेकिन बाद में साल 2014 को उन्होंने टिकट वापस कर दिया और उसके कुछ दिनों बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कहा जाता है कि, राजू को राजनाथ सिंह ने बीजेपी में शामिल कराया था।

जाते-जाते सबके चेहरे पर मुस्कान छोड़ गए Raju Srivastav, Video - Raju Srivastav Death Shocking Last Post Of Comedian RIP Tv Show tmovb - AajTak

‘स्वच्छता अभियान’ के बने ब्रांड एंबेसडर

इसके बाद वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए ‘स्वच्छता अभियान’ के ब्रांड एंबेसडर भी बने। इस समय वो उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन थे और उन्हें मंत्री पद का दर्जा मिला था। बता दें, वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें में हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के ‘एम्स’ में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन सुधार नहीं हुआ।

यहाँ पढ़िएHina Khan Video: हिना खान ने नेट की साड़ी में गिराई बिजलियां, फैंस का धड़का दिल

Raju Srivastava से गजोधर भइया का सफर, इन पांच बातों को नहीं जानते होंगे आप । Raju Srivastava Latest Update Five Unknown And Interesting Facts About Comedian - News Nation

दुनिया को कहा अलविदा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार लाने के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली गई लेकिन उनकी नस ब्लॉक रही। डॉक्टर्स की टीम उन्हें लगातार बचाने के लिए कोशिश करती रही लेकिन कहते है ना किस्मत को जो मंजूर होता है, वहीं होता है। 41 दिन इलाज चलके बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं आज वो नहीं हैं लेकिन उनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहेंगी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभीdownload करें

First published on: Sep 21, 2022 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.