Riddhima Kapoor Marriage Anniversary: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी को 20 साल हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 20वीं शादी की सालगिरह पर वेडिंग नाइट का एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में उन्होंने अपनी शादी के खास पलों झलक दिखाई है. इस दौरान रिद्धिमा के साथ उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. रणबीर कपूर से लेकर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी दिखाई दे रही हैं. वहीं,ऋषि कपूर को देख फैंस काफी भावुक हो गए हैं.
रिद्धिमा ने शेयर किया 20 साल पुराना शादी का वीडियो
दरअसल, रिद्धिमा कपूर आज अपनी 20वीं शादी की सालगिरह मना रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह गोल्डन और लाल जोड़ा पहना स्टेज की ओर चलती जा रही हैं. वहीं रणबीर कपूर बहन का हाथ थामे उन्हें स्टेज की ओर ले जाते हैं. इस दौरान फूलों की चादर के नीचे चलते हुए बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो में नीतू कपूर की भी झलक देखने को मिली है. इसके अलावा वीडियो में ऋषि कपूर भी नजर आ रहें हैं, जो कि बेटी के साथ स्टेज पर रस्में करते हुए और जयमाला के दौरान पास में खड़े होकर तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान ऋषि कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
रिद्धिमा ने पति पर लुटाया प्यार
वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा, "बीस साल पहले, मेरे माता-पिता ने मेरा हाथ थाम कर मुझे अपने प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के साथ एक नए जीवन में भेजा था. आज मेरे पास जो कुछ भी है, उसकी शुरुआत उन्हीं से हुई है और भरत, तुममें मुझे वो साथी मिला है जो हर मौसम में मेरे साथ खड़ा रहा है, मेरा हाथ थामे, मेरा दिल थामे और हमारी ज़िन्दगी को थामे रहा है. हमारी इस यात्रा को इतना अर्थपूर्ण और हमारे घर को इतना प्यार से भरने के लिए धन्यवाद. इतने वर्षों बाद भी, हमने जो साथ मिलकर जीवन बनाया है, वो आज भी मेरे चेहरे पर वही मुस्कान लाता है. प्यार, विकास और साथ के 20 साल.आज भी हर दिन तुम्हें ही चुनती हूं. “मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जा रहा।”. हमारी सालगिरह मुबारक हो
25/01/06.
---विज्ञापन---
फैंस ऋषि कपूर को देख हुए भावुक
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने रिद्धिमा और भरत को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई दी है. तो वहीं, कुछ लोग ऋषि कपूर को देखकर भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, "कितनी प्यारी याद है. ऋषि जी कितने खुश थे, उन्हें अपनी प्यारी बेटी और बेहतरीन दामाद पाकर बहुत गर्व हो रहा है. दूसरे ने लिखा, "माता-पिता का प्यार असाधारण होता है और यह हमेशा बच्चों के प्रति स्नेह से भरा होता है.
साल 2006 में हुई थी शादी
बता दें कि रिद्धिमा कपूर की शादी साल 2006 में भरत साहनी से हुई थी. जो कि दिल्ली के एक बिजनेसमैन है. कपल के दो बच्चे भी हैं.
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ क्लब में एंट्री तय! Border 2 आज रचेगी 2026 का पहला बॉक्स ऑफिस इतिहास