Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Richa Chadha Controversy: अक्षय कुमार के जरिए ऋचा चड्ढा को ट्रोल किए जाने पर भड़कें प्रकाश राज, बोलें- ‘वो देश के लिए आपसे ज्यादा…

Prakash Raj On Akshay Kumar: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने ‘गलवान’ ट्वीट से बड़ी मुसीबत में पड़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को उनके इस ट्वीट के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं बीते दिन एक्टर अक्षय कुमार भी ऋचा चड्ढा को सख्त हिदायत देते हुए उनके बयान की निंदा करते नजर आए […]

Richa Chadha Controversy: अक्षय कुमार के जरिए ऋचा चड्ढा को ट्रोल किए जाने पर भड़कें प्रकाश राज, बोलें- 'वो देश के लिए आपसे ज्यादा...
Richa Chadha Controversy: अक्षय कुमार के जरिए ऋचा चड्ढा को ट्रोल किए जाने पर भड़कें प्रकाश राज, बोलें- 'वो देश के लिए आपसे ज्यादा...

Prakash Raj On Akshay Kumar: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने ‘गलवान’ ट्वीट से बड़ी मुसीबत में पड़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को उनके इस ट्वीट के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं बीते दिन एक्टर अक्षय कुमार भी ऋचा चड्ढा को सख्त हिदायत देते हुए उनके बयान की निंदा करते नजर आए थे। लेकिन अब ऋचा चड्ढा को सपोर्ट करते हुए एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार को आड़े हाथ ले लिया है।

और पढ़िएNysa Devgn: न्यासा देवगन ने दोस्त की पार्टी में बिखेरा जलवा, रेड हॉट लुक में लगाए ठुमके

Prakash Raj ने किया Akshay Kumar को ट्रोल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रकाश राज (Prakash Raj) लिखा है, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार… ऋचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा सोचती हैं सर। इससे पहले भी प्रकाश राज को ऋचा चड्ढा के ‘गलवान’ ट्वीट पर समर्थन देते देखा गया था। एक्टर ने लिखा था,’हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा । हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।’

 

Akshay Kumar ने लगाई थी क्लास

बताते चलें कि अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के बयान की निंदा करते हुए लिखा था,’यह देखकर आहत हूं। किसी को कभी हमारी आर्मी फोर्स के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।’ इसके साथ ही अक्षय ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई थी।

Richa Chadha के किस ट्वीट पर मचा बवाल

बता दें कि भारतीय सेना के अधिकारी (कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल) उपेंद्र द्विवेदी ने अपने हालिया बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। लेफ्टिनेंट के इसी बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था,’गलवान हाय कह रहा है।’ ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और लोग इसे भारत-चीन के बीच सैन्य संघर्ष से जोड़कर देखने लगे। इस संघर्ष के दौरान तमाम सैनिक शहीद हुए थे। यही वजह है कि ऋचा के ट्वीट की खूब निंदा हुई और उनपर भारतीय सेना का माखौल उड़ाने और अपमान करने तक का आरोप लगाया गया।

और पढ़िएViral Video: करण जौहर की पार्टी में नशे में नजर आईं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, लोगों ने किया ट्रोल

माफी मांग चुकी हैं Richa Chadha

हालांकि, इस ट्वीट पर लोगों का गुस्सा देख ऋचा चड्ढा ने इसे डिलीट कर दिया था और माफीनामा जारी करते हुए लिखा,’मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। फिर भी मेरे 3 शब्द जो विवादों में खींचे गए, इन्होंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगती हूं। और ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे शब्दों ने अनजाने में मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचाया हो, जिसका खुद मेरे नानाजी एक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर एक हिस्सा भी रहे हैं… तो मैं माफी मांगती हूं। जिन्हें 1960 में लड़े भारत-चीन युद्ध में पैर में एक गोली लगी। मेरे मामाजी भी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।’

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 26, 2022 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.