Richa Chadha Birthday Pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 18 दिसंबर को अपना 36वां बर्थडे मनाया। ऋचा अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। ऋचा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ऋचा ने बर्थडे की कुछ तस्वीरे अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में ऋचा पति अली फजल और दोस्तों के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। इन पिक्चर्स के सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मच गया है।
ऋचा चड्ढा ने शेयर की बर्थडे की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पोस्ट में पहली तस्वीर अपनी फैमिली पर कुछ यादगार बातों को याद कर खूबसूरत कैप्शन लिखा है। ऋचा ने कैप्शन में लिखा,’ये फोटो तब की है जब मैं पैदा हुई थी और मेरी मौसी ने मेरे बर्थडे पर ये तस्वीर मुझे शेयर की है। इनमें से जिन्होंने मेरी तरफ उंगली की है वो नहीं रहे, मैं कौन हूं?। पोस्ट की बाकी तस्वीरों में ऋचा अपने दोस्तों और पति अली फजल के साथ मस्ती मजाक करती हुई नजर आ रही हैं।
यहाँ पढ़िए – Govinda B’day: 22 साल की उम्र में की थी 50 फिल्में साइन, जानें गोविंदा कैसे बने बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर-1’
अर्जेन्टीना थीम पर मनाया बर्थडे
ऋचा चड्ढा और उनके दोस्तों ने पार्टी के दौरान अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की टी-शर्ट पहनी हुई है। ऋचा ने अपने बर्थडे के साथ अर्जेन्टीना की जीत पर भी पार्टी की है। ऋचा ने कैप्शन में लिखा, ‘बाकी तस्वीरें फाइनल के हमारे प्यारे उत्सवों में से एक है। मेसी आप लीजेन्ड हैं, कुछ लोग खेल प्रशंसकों,पड़ोसियों, दोस्तों, केक, परिवार। मैं सोशल मीडिया के साथ अपने रिश्ते की फिर परख रही हूं, क्योंकि यह हमें अच्छे ढंग से जीना सिखाता है। हमें इंस्टा फीड पर क्या अच्छा लगेगा ,इसके लेंस से सच को देखना शुरू करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो अभी जियो, अब प्यार करो। अलविदा। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
यहाँ पढ़िए – Anushka Sharma Pens Angry Post: अनुष्का शर्मा ने इस नामी ब्रांड की लगाई क्लास ,जानें वजह
पति के साथ मनाया पहला जन्मदिन
ऋचा चड्ढा ने पति अली फजल के साथ अपना पहला जन्मदिन मनाया है। दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी कर ली। अली फजल और ऋचा चड्ढा ने इसी साल शादी की है। नवाबों के शहर लखनऊ में ऋचा और अली ने रॉयल लुक में शादी की थी। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और प्यार उन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें