Rekha Kisses Amitabh Bachchan Grandson Agastya Photo: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अक्सर अपने शालीन अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो आया है, जिससे वह चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती और उभरते सितारे अगस्त्य नंदा के पोस्टर पर जमकर प्यार लुटाया. दरअसल जब पोस्टर में अगस्त्य का फोटो दिखा तो उन्होंने न सिर्फ पोस्टर को निहारा, बल्कि अगस्त्य की तस्वीर को बड़े प्यार से चूमा भी. रेखा के इस भावुक अंदाज को देख लोग हैरान भी हैं और इसे अमिताभ बच्चन के साथ उनके पुराने रिश्तों की यादों से जोड़कर भी देख रहे हैं.
पोस्टर को चूमकर लुटाया प्यार
जैसे ही रेखा रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो सबकी निगाहें उन पर टिकी हुईं थीं. जहां वो शानदार साड़ी और बालों में गजरा लगाए हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि उन्होंने असली लाइमलाइट तो तब लूटी गई जब वो फिल्म के बड़े से पोस्टर के पास रुकीं. उन्होंने पोस्टर पर छपी अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की तस्वीर को बड़े गौर से देखा. इसके बाद उस पर अपना हाथ फेरा और फिर आशीर्वाद के तौर पर तस्वीर को फ्लाइंग Kiss दिया.
---विज्ञापन---
धर्मेंद्र को किया नमन
हालांकि अगस्त्य पर प्यार लुटाने से पहले एक्ट्रेस रेखा ने उसी पोस्टर पर मौजूद दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर उन्हें नमन भी किया. बता दें कि धर्मेंद्र का हाल ही में निधन हुआ है और रेखा का धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म में इस तरह श्रद्धांजलि देना, वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर गया.
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी फिल्म 'इक्कीस'?
यह फिल्म 1971 के युद्ध के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बताई जा रही है. ये वही अरुण खेत्रपाल हैं, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. बता दें कि इस फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.