Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

बॉलीवुड के इस एक्टर का Rekha ने नहीं देखा 30 सालों तक मुंह, रेखा के बारे में कह दी थी गंदी बात

Rekha and Shatrughan Sinha Fight: रेखा का कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा। एक एक्टर ने तो उनके बारे में ऐसी बात बोल दी की 30 साल तक बात नहीं की।

Rekha and Shatrughan Sinha Fight: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही हैं वो वैसे-वैसे और भी जवान नजर आ रही हैं। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली एक्ट्रेस की लाइफ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। रेखा के इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ अफेयर रहे और दो बार उन्होंने शादी भी की लेकिन आज भी वो अकेले ही जिंदगी बिता रही हैं। क्या आप जानते हैं कि अपनी दमदार आवाज से छा जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा के बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसी भिंड़त हुई की दोनों ने 30 सालों तक एक दूसरे से बात तक नहीं की। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ Shahrukh Khan के लिए ऐसी सोच रखते थे केआरके, बोले- SRK बड़बोला है

‘खून भरी मांग’ के दौरान हुईं लड़ाई

दरअसल साल 1987 में आई फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। शूटिंग के शत्रु ने रेखा के बारे में कुछ ऐसी बात बोल दी की रेखा के दिल पर लग गई। एक्ट्रेस गुस्से से लाल-पीली हो गईं और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों की लड़ाई एक झगडे में बदल गई।

Rekha

कह दी थी ये बात

कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में रेखा के बारे में कहा था कि वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका अपने हर हीरो के साथ अफेयर चल जाता है। जब रेखा को ये बात पता चली तो वो आगबबूला हो गईं और उन्होंने शत्रु के साथ काम करना तो छोड़ उनके शक्ल तक देखना छोड़ दिया था। अगर कभी किसी पार्टी में वो टकरा भी जाते तो एक-दूसरे से मुंह मोड़ लेते थे।

Rekha

राकेश रोशन लड़ाई से हो गए थे परेशान

शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की लड़ाई से राकेश रोशन परेशान हो गए थे। उन्हें लगने लगा था कि पता नहीं उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो पाएगी या नहीं। दरअसल दोनों कैमरे के सामने एक दूसरे से बात करते और काम करते लेकिन जैसे ही कैमरा बंद होता दोनों अलग-अलग जाकर बैठ जाते थे। जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो राकेश रोशन ने चैन की सांस ली।

पूनम सिन्हा ने करवाई सुलह

एक बार एक पार्टी के दौरान रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा साथ में पहुंचे उस समय शत्रु के साथ उनकी पत्नी पुनम सिंहा भी थी। जब पुनम को लगा की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों आपस में बात नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने वजह जानी और फिर दोनों के बीच पैचअप करवाया। इसके बाद रेखा ने शत्रु के बेटे लव की फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाकर ये साबित कर दिया की अब दोनों के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here