Rekha and Shatrughan Sinha Fight: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही हैं वो वैसे-वैसे और भी जवान नजर आ रही हैं। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली एक्ट्रेस की लाइफ बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। रेखा के इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ अफेयर रहे और दो बार उन्होंने शादी भी की लेकिन आज भी वो अकेले ही जिंदगी बिता रही हैं। क्या आप जानते हैं कि अपनी दमदार आवाज से छा जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा के बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसी भिंड़त हुई की दोनों ने 30 सालों तक एक दूसरे से बात तक नहीं की। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ Shahrukh Khan के लिए ऐसी सोच रखते थे केआरके, बोले- SRK बड़बोला है
‘खून भरी मांग’ के दौरान हुईं लड़ाई
दरअसल साल 1987 में आई फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। शूटिंग के शत्रु ने रेखा के बारे में कुछ ऐसी बात बोल दी की रेखा के दिल पर लग गई। एक्ट्रेस गुस्से से लाल-पीली हो गईं और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों की लड़ाई एक झगडे में बदल गई।
कह दी थी ये बात
कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में रेखा के बारे में कहा था कि वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका अपने हर हीरो के साथ अफेयर चल जाता है। जब रेखा को ये बात पता चली तो वो आगबबूला हो गईं और उन्होंने शत्रु के साथ काम करना तो छोड़ उनके शक्ल तक देखना छोड़ दिया था। अगर कभी किसी पार्टी में वो टकरा भी जाते तो एक-दूसरे से मुंह मोड़ लेते थे।
राकेश रोशन लड़ाई से हो गए थे परेशान
शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की लड़ाई से राकेश रोशन परेशान हो गए थे। उन्हें लगने लगा था कि पता नहीं उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी भी हो पाएगी या नहीं। दरअसल दोनों कैमरे के सामने एक दूसरे से बात करते और काम करते लेकिन जैसे ही कैमरा बंद होता दोनों अलग-अलग जाकर बैठ जाते थे। जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो राकेश रोशन ने चैन की सांस ली।
पूनम सिन्हा ने करवाई सुलह
एक बार एक पार्टी के दौरान रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा साथ में पहुंचे उस समय शत्रु के साथ उनकी पत्नी पुनम सिंहा भी थी। जब पुनम को लगा की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों आपस में बात नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने वजह जानी और फिर दोनों के बीच पैचअप करवाया। इसके बाद रेखा ने शत्रु के बेटे लव की फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाकर ये साबित कर दिया की अब दोनों के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है।