TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Rashmika Mandanna Video: एली अवराम को गोद में उठा मस्ती करती दिखीं रश्मिका मंदाना, यूजर बोला- ‘बहुत ताकत है’

Rashmika Mandanna Video: साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे सितारों के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में काम किया है। वहीं रश्मिका अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और वायरल वीडियोज को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो […]

Rashmika Mandanna Video: एली अवराम को गोद में उठा मस्ती करती दिखीं रश्मिका मंदाना, यूजर बोला- 'बहुत ताकत है'
Rashmika Mandanna Video: साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे सितारों के साथ फिल्म 'गुडबाय' में काम किया है। वहीं रश्मिका अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और वायरल वीडियोज को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है, जिसमें वो फिल्म 'गुडबाय' से ही अपनी ऑनस्क्रीन भाभी एली अवराम (Elli AvrRam) को गोद में उठाती नजर आ रही हैं। और पढ़िएSalaam Venky: काजोल ने ‘सलाम वेंकी’ का पोस्टर किया जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Elli Avram को गोद में लिए नजर आईं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना के इस वायरल वीडियो (Rashmika Mandanna Video) को उनके एक फैन पेज पर साझा किया गया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस ऑल व्हाइट अटायर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहन रखी एली अवराम को गोद में उठा रखा है। इतना ही नहीं गोद में उठाकर रश्मिका, एली को घुमाती भी नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों हसीनाओं की स्माइल इसे और ज्यादा परफेक्ट बना रही है।

फैंस ने की Rashmika Mandanna की तारीफ

रश्मिका मंदाना और एली अवराम का ये वीडियो (Rashmika Mandanna Elli AvrRam Video) सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस इसे लाइक कर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,'बहुत ताकत है रश्मिका आपके हाथों में।' दूसरे ने लिखा है,'वाह वाह! खूब फिटनेस।' वहीं एक ने तो एक्ट्रेस को परी तक कह दिया है। साथ ही बाकी फैंस हार्ट और फायर वाले इमोजी से कमेंट सेक्शन भरते नजर आए हैं। और पढ़िए विवेक अग्निहोत्री का जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, फिल्म ‘The Vaccine War’ का पोस्टर किया जारी रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट आपको बता दें कि फिल्म 'गुडबाय' हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में रश्मिका मंदाना के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता जैसे सितारे थे। एक्ट्रेस को जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में देखा जाएगा। यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.