Netflix Trending Film In Pakistan: बॉलीवुड फिल्म धुरंधर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. बीते दिनों धुरंधर पाकिस्तान की मोस्ट पायरेटेड फिल्म बन गई थी. यानी कि बैन के बाद भी वहां लोग इसे इललीगल तरीके से डाउनलोड करके देख रहे थे. हालांकि अब धुरंधर नहीं बल्कि दूसरी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पाकिस्तान में नंबर 1 पर है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
द गर्लफ्रेंड पाकिस्तान में कर रही ट्रेंड
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड है, जो कि 7 नवंबर को रिलीज हुई है.इस फिल्म में रश्मिका के अलावा श्रीक्षित शेट्टी और अनु इमानुएल हैं. यह मूवी तेलुगु भाषा में तैयार की गई है और नेटफ्लिक्स पर हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में मौजूद है. यह फिल्म पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रही है.
---विज्ञापन---
द गर्लफ्रेंड की हो रही तारीफें
राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी द गर्लफ्रेंड ने सिनेमाघरों में 29 करोड़ का कलेक्शन किया था. दर्शकों का इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि सिनेमाघरों में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस के बाद इसे 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया. जहां लोगों ने इसे काफी पसंद किया. इस मूवी की कहानी की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
कुछ ऐसी है द गर्लफ्रेंड की कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो द गर्लफ्रेंड में रश्मिका मंदाना ने भूमा का रोल अदा किया है, जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट है. कॉलेज में उसकी मुलाकात विक्रम से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है. हालांकि धीरे-धीरे उसे एहसास होता है कि वह विक्रम के साथ एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंस गई है और उससे वह बाहर नहीं निकल पा रही है. लेकिन इस बीच जब वह उसे छोड़ने का फैसला करती है, तो विक्रम उसे रोक लेता है. जिससे धीरे-धीरे भूमा और परेशान रहने लगती है.
यह भी पढ़ें- ‘बहुत तकलीफ होती थी ‘, कैंसर ट्रीटमेंट के समय को याद कर छलका Hina Khan का दर्द