Ranveer Singh Upcoming Movie Dhurandhar 2: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के लिए साल 2026 की शुरुआत किसी सपने जैसी रही है. एक तरफ उनकी फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए हिंदी सिनेमा के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ रणवीर अपनी नन्हीं बेटी 'दुआ' के साथ लाइफ के सबसे इमोशनल फेज का आनंद ले रहे हैं. अपनी इस दोहरी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए रणवीर, पत्नी दीपिका पादुकोण और बेटी दुआ के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
न्यूयॉर्क की गलियों में रणवीर-दीपिका ने कैसे मनाया जश्न?
रणवीर और दीपिका ने अपने नए साल का स्वागत न्यूयॉर्क की खूबसूरत लोकेशंस पर बेहद सादगी के साथ किया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में यह स्टार कपल कैमरा और फिल्म सेट की चकाचौंध से दूर, एक-दूसरे के साथ सुकून के पल बिताता नजर आया. तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि यह छुट्टी सिर्फ काम से ब्रेक नहीं है, बल्कि अपनी बेटी दुआ के साथ बिताया गया वो कीमती वक्त है, जिसका इंतजार रणवीर लंबे समय से कर रहे थे.
---विज्ञापन---
क्या बेटी के आने से रणवीर की किस्मत चमक गई है?
कहते हैं कि घर में बेटी के आने से 'लक्ष्मी' आती है और रणवीर के लिए यह बात सच साबित हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर अपनी फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग के दौरान काफी बिजी थे, फिर भी वे दुआ से मिलने के लिए कुछ घंटों के लिए घर चले जाते थे. अब फिल्म की ऐतिहासिक सफलता के बाद, रणवीर अपना सारा समय अपनी बेटी को दे रहे हैं. उनके करीबी लोगों का कहना है कि दुआ उनके लिए बहुत लकी साबित हुई है और वह रणवीर के लिए एक वरदान की तरह है.
---विज्ञापन---
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कौन सा बड़ा इतिहास रच दिया?
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने कमाई के मामले में सबको हैरान कर दिया है. सिर्फ 36 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 840.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ ही ये भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. पूरी दुनिया में फिल्म ने 1,200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं और यह 'दंगल' और 'RRR' जैसी बड़ी फिल्मों की कतार में शामिल हो गई है.
'धुरंधर 2' को लेकर क्या है नई तैयारी?
पहली फिल्म की भारी सफलता के बाद अब फैंस 'धुरंधर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चर्चा है कि आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाले इसके अगले पार्ट में कहानी और भी दमदार होगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना के कुछ सीन दिखाए जाएंगे.