---विज्ञापन---

ना सलमान खान, ना रजनीकांत… साल 2025 का बादशाह बना 40 साल का ये एक्टर, दी 1000 करोड़ वाली फिल्म

This Actor Box Office 2025 King: इस 40 साल के बॉलीवुड एक्टर ने सलमान खान और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स को पछाड़ कर साल 2025 का बादशाह बन गया है. इस एक्टर की फिल्म ने 1000 करोड़ के पार की कमाई कर ली है.

This Actor Box Office 2025 King: साल 2025 में भारतीय सिनेमा का सफर किसी रॉलरकॉस्टर की सवारी की तरह रहा. कई सुपरस्टार की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ा, तो वहीं, कुछ एक्टर्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. 2025 में जहां सलमान खान और रजनीकांत की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काम चलाऊ कमाई की. वहीं, 40 साल के इस बॉलीवुड एक्टर ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस एक्टर की फिल्म ने महज 22 दिनों में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.

1000 करोड़ वाली फिल्म

बता दें कि हम साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर रणवीर सिंह की बात कर रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज हुए आज 22 दिन हो गए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 22वें दिन भी 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने भारत में अब तक 647.5 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं, 'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1002 करोड़ तक पहुंच गया है. इस मूवी को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग भी मिल गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: AP Dhillon ने लाइव कॉन्सर्ट में किया Tara Sutaria को Kiss, बॉयफ्रेंड वीर पहारिया का बिगड़ा मुंह

---विज्ञापन---

साल 2025 का बादशाह बना 40 साल का एक्टर

फिल्म 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस सक्सेस ने रणवीर सिंह को साल 2025 का बादशाह बना दिया है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने इस साल की सभी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' (852.34 करोड़), विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (807.91 करोड़), अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' (570.33 करोड़) और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' (518 करोड़) शामिल है.

फिल्म चारो तरफ बोलबाला

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधर कमाई करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी सेट कर रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में खबर आई कि 19 मार्च को रिलीज होने वाला फिल्म का दूसरा पार्ट हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---