Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के डेढ़ महीने तक धमाकेदार कमाई की और यह मूवी लोगों को खूब पसंद आई है. धुरंधर की न सिर्फ कहानी ने बल्कि इसके एक्शन और किरदारों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद दर्शकों को इसकी ओटीटी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था और ये इंतजार अब समाप्त हो गया है. हालांकि फिल्म जैसे ओटीटी पर रिलीज की गई है उसके कुछ सींस में कट्स लगाए गए हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
देर रात नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई धुरंधर
दरअसल, भारत में 900 करोड़ के करीब का कलेक्शन करने वाली धुरंधर आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी रात 12 बजे रिलीज हो गई है. फिल्म को आधी रात चुपके से रिलीज किया गया है. हालांकि फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खासा नाराज हैं, क्योंकि मूवी में कुछ कट्स लगाए गए हैं. फिल्म को दोबारा देखने वाले यूजर्स का कहना है कि इसमें उन्हें अनकट वर्जन की उम्मीद थी.
---विज्ञापन---
गाली गलौज वाले शब्दों को किया गया म्यूट
धुरंधर फिल्म में जितने भी गाली गलौज वाले डायलॉग्स थे उन्हें मेकर्स ने म्यूट कर दिया है. फिल्म से 9 मिनट के सींस को गायब कर दिया गया है. इसके अलावा जिन लोगों ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर इस फिल्म को देखा है उनका कहना है कि मेकर्स से उन्हें अनसेंसर्ड फिल्म रिलीज करने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने इसे कट्स के साथ रिलीज किया है. लोग अब फिल्म के अनकट वर्जन को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म से काटे गए सींस
इसके अलावा कुछ लोगों ने मेकर्स पर ये भी आरोप लगाया कि फिल्म में कई वर्ड्स,आपत्तिजनक शब्द और भाषा को सेंसर करने और फिल्म के 10 मिनट काटने की भी बात कही. कुछ ने 18 प्लस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को सेंसर करने पर भी सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, "अनसेंसर्ड नहीं है. ओटीटी पर भी सेंसरशिप लगा रखी है. दूसरे ने लिखा, "आप लोगों ने बहुत निराश किया है. जब सभी लोग बिना सेंसर वाले वर्जन की उम्मीद कर रहे थे, तो आपने इसे सेंसर क्यों किया?ए रेटेड फिल्म को सेंसर करना अपने आप में एक मजाक है, जबकि एनिमल और कबीर सिंह में कोई कट नहीं है.
फिल्म में नजर आए थे ये कलाकार
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने दुनियाभर में 1300 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. मूवी में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन जैसे कई कलाकार नजर आए. इसके अलावा रहमान डकैत का रोल निभाने वाले अक्षय खन्ना को भी लोगों ने काफी पसंद किया.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: 7 दिनों में Border 2 ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई, तोड़ा इन 2 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड