Ranbir-Shraddha Movie: लव रंजन ने रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का नाम किया सजेस्ट, पोस्टर शेयर कर फैंस से ही पूछ दिया सवाल
Ranbir-Shraddha Movie: लव रंजन ने रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का नाम किया सजेस्ट, पोस्टर शेयर कर फैंस से ही पूछ दिया सवाल
Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor Movie: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर और लव रंजन (Luv Ranjan) के डायरेक्शन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म ने फैंस का बज हाई कर रखा है। हालांकि, अब मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फिल्म के नाम को लेकर एक हिंट दे दिया है, जिसके बाद से ही फैंस इस मूवी के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
Ranbir-Shraddha की फिल्म कब होगी रिलीज?
मेकर्स के जरिए जारी किए गए पोस्टर में TJMM लिखा नजर आ रहा है। वहीं मेकर्स ने ये भी ऐलान किया है कि वो फिल्म का पूरा नाम 14 दिसंबर यानी कि बुधवार को बताएंगे। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के जरिए किए गए ट्वीट से साफ हो रहा है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म TJMM अगले साल 2023 में होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघारों में दस्तक देगी।
और पढ़िए –रोहन ठक्कर को डेट कर रहीं हैं अंशुला कपूर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Luv Ranjan ने सुझाया फिल्म का नाम
वहीं लव रंजन ने TJMM लिखा हुआ पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है,'और शीर्षक है...... सोचो???' ट्वीट को देखने के बाद से ही फैंस ने इसका पूरा नाम गेस करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है,'तू जूलियट मैं मजनू।' दूसरे ने लिखा है,'तुम जो मिले मुझे।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'थोड़ा जंगल में मंगल।' ऐसे ही बाकी फैंस भी अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए –Mission Majnu Release Date: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी ‘मिशन मजनू’, रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Ranbir-Shraddha का वर्कफ्रंट
बताते चलें कि लव रंजन ने इंडस्ट्री को 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों को और इसके टाइटल से इम्प्रेस हुए फैंस अब TJMM का फुल फॉर्म जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो वो ब्रह्मास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद हाल ही में पिता बने हैं। एक्टर ने अपनी बेटी का नाम RAHA रखा है। वहीं श्रद्धा कपूर को लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'भेड़िया' में स्पेशल डांस नंबर करते देखा गया है।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.