Wednesday, December 6, 2023
-विज्ञापन-

Ranbir-Alia Wedding: बदल गया रणबीर-आलिया का रिसेप्शन वेन्यू, शादी के बाद अब यहां होगी ग्रैंड पार्टी!

Ranbir-Alia Wedding: सभी अटकलों को एक बगल करते हुए आज आखिरकार बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फिल्मी गलियारों में रणबीर आलिया की शादी (Ranbir Alia Wedding) का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। आज माया नगरी में सेलिब्रेशंस का माहौल है। इसी बीच होने वाले मिस्टर एंड मिसेज कपूर (Mr And Mrs Kapoor) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

पंजाबी रीति रिवाज से होगी शादी

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir-Alia Shadi) को लेकर तमाम दावे किए जा रहे थे अब खबर आ रही है कि स्टार कपल पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे। इनकी शादी कहीं और नहीं बल्कि रणबीर कपूर के घर ‘वास्तु’ में होगी। शादी की तैयारियों के बीच नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।


रिसेप्शन का वेन्यू हुआ चेंज

पहले ऐसी खबरें थीं कि रणबीर और आलिया भट्ट का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन (Ranbir Alia Wedding Reception) ताज महल पैलेस यानी Taj Colaba में होगा।लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन की जगह को बदल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और आलिया का रिसेप्शन अब ताज कोलाबा में नहीं, बल्कि वास्तु में ही होगा, जहां कपल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे।


इस कारण चेंज हुआ रिसेप्शन वेन्यू

ताजा मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया अपनी वेडिंग और रिसेप्शन को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए कपूर फैमिली ने यह फैसला किया है कि अब लव बर्ड्स आलिया और रणबीर का ग्रैंड रिसेप्शन होटल ताज में नहीं बल्कि ‘वास्तु’ में ही होगा।

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

खुद को इस तरह फिट रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारें, जानें स्टार्स का डाइट प्लान

Bollywood Celebs Diet Plan: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। स्टार्स अपनी बॉडी और अपनी स्किन का सबसे ज्यादा ध्यान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here