Ranbir-Alia Wedding: शादी के बाद नीतू कपूर ने बहुरनी के सामने रख दी ये डिमांड, सासु मां की बात मानेंगी आलिया भट्ट!

Ranbir-Alia Wedding: बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी रही है।करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद स्टार कपल ने 14 अप्रैल को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ब्याह रचाया है। हालांकि इनकी शादी को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन फैन्स के बीच इनके वेडिंग फंक्शन का क्रेज अभी तक बना हुआ है। हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

गौरतलब है कि एक लंबे समय से रणबीर और आलिया की शादी की खबरें आ रही थी। हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी की बाद नए रिश्ते भी बने हैं। ऐसे में नई नवेली दुल्हन आलिया भट्ट पर सासु मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने नई जिम्मेदारी दे दी है। ऐसे में नीतू कपूर की यह डिमांड बहुरानी सम्भाल पाएगी। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर:

 

- विज्ञापन -

 

और पढ़िएRANBIR-ALIA WEDDING: रणबीर-आलिया की शादी की अनदेखी तस्वीरें वायरल, एक साथ नजर आई भट्ट और कपूर फैमिली

 

दरअसल शादी के तुरंत बाद ही नीतू ने आलिया के सामने एक डिमांड रख दी है। डिमांड ये कि नीतू कपूर चाहती हैं अब आलिया घर को संभालें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीतू कपूर इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ में बतौर जज नज़र आ रही हैं। हाल ही में शो में उन्होंने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात करी और कहा अब वो चाहती हैं आलिया घर को रूल करे।बहू तारीफ करते हुए नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को बेस्ट बताया।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग पिक्चर्स ताबड़तोड़ वायरल है। आए दिन इनकी शादी की तस्वीरें सामने आती है। गौरतलब है कि एक लंबे समय तक साथ रहने के बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया था। बता दें कि जहां बीते दिनों खबर आ रही थी ये कपल शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेगा, वहीं अब ऐसी जानकारी मिली है कि रणबीर और आलिया ने अपना रिसेप्शन कैंसिल कर दिया है। माना जा रहा है कि शादी के एक हफ्ते बाद ही न्यूजी वेडेड कपल अपने अपने काम पर लौट जाएगा।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Don't miss

कब लॉन्च होगी दमदार Maruti Suzuki Engage? जानें इस नई कार के धांसू फीचर

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई धाकड़ कार...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

Banana Walnut Pancake: बनाना अखरोट पैनकेक से मिले स्वाद और सेहत का डबल डोज, मिनटों में होता है तैयार

Banana Walnut Pancake Recipe In Hindi: अगर आपके घर में कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उनकी मेजबानी के लिए पैनकेक बना सकते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version