TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Ranbir-Alia: शादी के बाद पहली बार रणबीर-आलिया से मिलने आरके हाउस पहुंची नीतू कपूर

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने करीब पांच साल की डेटिंग के बाद आखिरकार 14 अप्रैल को शादी का अटूट बंधन बांध लिया। कपल ने घरवालों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में निभाई गई। इसी सिलसिले में खबर आई है कि शादी के बाद पहली […]

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने करीब पांच साल की डेटिंग के बाद आखिरकार 14 अप्रैल को शादी का अटूट बंधन बांध लिया। कपल ने घरवालों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में निभाई गई। इसी सिलसिले में खबर आई है कि शादी के बाद पहली बार मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) आरके हाउस पहुंची, जहां उन्हें मौजूद मीडियाकर्मियों ने कैमरे में कैप्चर किया। जब नीतू कपूर को रालिया के घर के बाहर गाड़ी से निकलते हुए स्पॉट किया गया, तब वो पिंक कलर का एक प्यारा सा सूट पहनें दिखी। दरअसल, इतना ही नहीं नए जोड़े से मिलने सिर्फ दूल्हे की मां नहीं बल्कि दुल्हन की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) भी पहुंची। बता दें कि सोनी राजदान अपनी बेटी शाहीन भट्ट के साथ सुबह-सुबह आलिया-रणबीर के घर पहुंची हैं। शादी के बाद सोनी राजदान पहली बार इतनी सुबह अपनी बेटी के ससुराल पहुंची हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों मां अपने बच्चों के घर मंडे ब्रंच पर गई हैं। इससे पहले उनका मिलना पोस्ट वेडिंग पार्टी के दौरान हुआ था, जहां सभी ने खूब रंग जमाया और मस्ती की।   और पढ़िएAlia-Ranbir Wedding: आलिया भट्ट ने लगाई पिया रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी     आखिर में बता दें कि अब रणबीर और उनकी मां नीतू कपूर अपने-अपने काम पर जाने लगे हैं। अभी कुछ समय पहले ही बेटे रणबीर को एक फिल्म की शूटिंग के लिए मीटिंग अटैंड करते देखा गया था। जैसा कि आपको पता ही होगा शादी के बाद शनिवार रात को एक पार्टी रखी गई, जिसमें गौरी खान, आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, शकुन बत्रा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया के साथ आधार जैन, पति आदित्य सील के साथ अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं थी।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here - News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.