“मेरे पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं”, Mecca में रोते-रोते ऐसा क्यों बोल रही हैं Rakhi Sawant

Rakhi Sawant At Mecca : राखी सावंत मक्का में नजर आ रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने बुर्का पहना है और वो फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं

Rakhi Sawant At Mecca: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपने विवादों को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी सावंत मक्का में नजर आ रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने बुर्का पहना है और वो फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में राखी कह रही हैं कि उनकी जिदंगी बर्बाद कर दी।

राखी ने की मक्का में फरियाद (Rakhi Sawant At Mecca)

सामने आई वीडियो में राखी सावंत मक्का रोती हुई इंसाफ मांगती नजर आ रही हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि आदिल खान जो भी आरोप उन पर लगा रहे हैं वो सभी झूठे हैं। वहीं साथ ही राखी सवांत रोते हुए कहती हैं कि ‘मैं क्या करूं? तुमने स्टार बनने के लिए मुझसे झूठ बोलकर शादी की। मेरे साथ न्याय करो…अल्लाह। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी इसने। इस औरत की लाइफ खराब कर दी। अल्लाह मैं अपनी फरियाद लेकर आई हूं आपके पास। मेरे साथा क्या हो गया है खुदा। मेरे से न्याय करो।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan की बेटी को चाहिए किस तरह का बॉयफ्रेंड? Suhana Khan ने बताई अपनी पसंद

- विज्ञापन -

Rakhi Sawant ने Mecca में मंगा इंसाफ (Rakhi Sawant)

वीडियो में राखी रोते हुए आगे राखी कहती हैं कि ‘मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं सब। मैं कहां जाऊं? सब मिलकर मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं’। तभी एक महिला राखी के पास आती है और उनसे कहती है कि ‘उन्हें देखकर उसको बेहद खुशी हुई’। राखी के इस वीडियो को सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किए हैं। वहीं यूजर्स भी एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Rakhi Sawant हुईं ट्रोल

राखी सावंत की इस वीडियो पर ट्रोलर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं इसके साथ ही ट्रोलर्स ने उनकी क्लास भी लगाई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- “पाक जगह जाकर तो कम से कम झूठ मत बोलो।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- “ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काट इसके।” वहीं एक और यूजर ने लिखा- “खुद झूठी है कर्मा वापस फल देता है।”

Latest

Don't miss

पवन सिंह की पत्नी के बयान ने मचा दी खलबली, अक्षरा सिंह की प्रेग्नेंसी का किया खुलासा!

Pawan Singh-Akshara Singh: भोजपरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनकी पत्नी ज्योति...

रणबीर कपूर की ‘Animal’ के आगे ‘Sam Bahadur’ का हाल हुआ बेहाल, मंडे टेस्ट में छूटे पसीने

Sam Bahadur Day 4 Box Office Collection:  इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी हुई है, जहां एक तरफ सलमान खान की टाइगर...

कभी क्रिकेटर के साथ अफेयर तो कभी शादीशुदा हीरो संग लिव इन में रह हो गईं थीं प्रेग्नेंट,पति छीनने तक का लगा आरोप !

Sarika Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के संग जुड़ चुका है। हालांकि कुछ को प्यार नसीब हुआ तो कुछ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version