TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Rakhi Adil Video: राखी सावंत ने आदिल से मांगी भारी-भरकम रकम, ऐसा रहा पति का रिएक्शन

Rakhi Adil Video: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से आए दिन हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। बीते दिन राखी ने पति आदिल खान पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार कर अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अब राखी ने आदिल को बिठा उनसे भारी-भरकम रकम मांग ली है, […]

Rakhi Adil Video: राखी सावंत ने आदिल से मांगी भारी-भरकम रकम, ऐसा रहा पति का रिएक्शन
Rakhi Adil Video: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से आए दिन हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। बीते दिन राखी ने पति आदिल खान पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार कर अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। वहीं अब राखी ने आदिल को बिठा उनसे भारी-भरकम रकम मांग ली है, जिसपर पति का रिएक्शन देखते ही बन रहा है।

राखी-आदिल का वीडियो वायरल (Rakhi Adil Video)

राखी सावंत और आदिल खान के वीडियो (Rakhi Adil Video) को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। क्लिप में सिर्फ आदिल की झलक देखने को मिल रही है। वहीं बैकग्राउंड में राखी सावंत की आवाज सुनने को मिल रही है। क्लिप से साफ हो रहा है कि इसे खुद राखी ने रिकॉर्ड किया है। ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के फिनाले में पहुंचे ‘गदर 2’ के तारा और सकीना, वीडियो हुआ वायरल

Rakhi ने आदिल से मांगे अपने पैसे 

वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) आदिल खान से अपने डेढ करोड़ रुपए मांगती सुनी जा रही हैं। ये सुन बेड पर बैठे आदिल खान (Adil Khan) कह रहे हैं,'लौटा दूंगा चार महीने के अंदर वो भी इंट्रेस्ट के साथ।' हालांकि राखी कहती हैं,'मुझे इंट्रेस्ट नहीं चाहिए वो आप अपने पास रखो। मुझे बस पैसे वापस कर दो।' इसपर आदिल कहते हैं कि वो पैसे लौटा देंगे। आदिल का ये वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें:Sid-Kiara Wedding Reception: मुंबई में हुआ सिड-कियारा का ग्रैंड रिसेप्शन, इन सितारों ने की पार्टी में शिरकत

Rakhi का Adil पर गंभीर आरोप 

राखी सावंत और आदिल खान के झगड़े (Rakhi Adil Dispute) पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'राखी ने इसे धमका कर अच्छा किया।' दूसरे ने लिखा है,'सुबह-सुबह इनका स्कैम चालू हो जाता है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'चेहरा देखो...हालत खराब हो गई है आदिल की।' बता दें कि राखी ने बीते दिन आदिल पर पराई औरत के साथ रिश्ता बनाने और तलाक देने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.