Rakesh Omprakash Mehra: ‘भाग मिल्खा भाग’और ‘रंग दे बसंती’ जैसी शानदार फिल्मों के बेहतरीन निर्देशन के लिए फेमस फिल्म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakesh Omprakash Mehra) को कौन नहीं जानता। उनकी हर फिल्म बेहतरीन होती है।
अब हाल ही उन्होंने इच्छा एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वो आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम करना चाहते हैं। उनका कहना है कि इन दोनों के साथ काम करना अच्छा होगा। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
इन खानों के साथ काम करना चाहते हैं फिल्म मेकर
आपको बता दें कि, एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ओमप्रकाश मेहरा से जब पुछा गया कि वो भविष्य में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘मैं उन्हें एक साथ निर्देशित करना चाहूंगा। मेरा मतलब है हां। 100 फीसदी।
मैं शाहरुख और आमिर का दोस्त हूं। मैं दोनों से प्यार करता हूं और मुझे लगता है कि जब हम एक साथ काम करेंगे तो यह काफी शानदार होगा। मुझे उम्मीद है ऐसा जल्द होगा।”
अब तक साथ में काम नहीं किया हैं इन दोनों खानों ने Rakesh Omprakash Mehra
पता हो कि, बॉलीवुड के फेमस खानों में शाहरुख खान और आमिर खान का नाम आता है। इन दोनों खानों ने अब तक कई हिट फिल्में दी है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों स्टार्स ने अब तक एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है।
शायद फैंस के लिए को भी इसकी चाहत होगी की लो दोनों स्क्रीन शेयर करें। आपको बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ जो साल 2006 में आई थी में आमिर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन अब तक फिल्म मेकर ने शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है।
आमिर- शाहरुख वर्कफ्रंट Rakesh Omprakash Mehra
बताते चलें कि, आमिर खान को आखिरी बारल फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई। बात शाहरुख खान की करें तो वो जल्द ही फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।