TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

देव और मेघना के किरदार में इश्क लड़ाते दिखेंगे राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया, ‘दोनों’ का रोमांटिक Teaser Out

Dono Teaser: सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया अपने फिल्मी करियर की पारी की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन से करने जा रहे हैं। साथ ही […]

Dono Teaser: सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) फिल्म 'दोनों' (Dono) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया अपने फिल्मी करियर की पारी की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन से करने जा रहे हैं। साथ ही  सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या भी बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म बनकर तैयार हो गई है, इस फिल्म का टीजर आज यानी 25 जुलाई 2023 को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। टीजर वीडियो में राजवीर और पलोमा दोनों में मासूमियत झलक रही है जो फैंस का दिल जीत रही है।

फिल्म 'दोनों' का टीजर हुआ रिलीज  (Dono Teaser)

आपको पता हो कि, राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया फिल्म 'दोनों' से अपने फिल्मी करियर की पारी खेलने जा रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया समंदर किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों अपने दोस्तों की शादी में मिलते हैं और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। जहां राजवीर देव के किरदार में दुल्हे के दोस्त है वहीं पलोमा मेघना के किरदार में दुल्हन की दोस्त होती हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है।

टीजर देख फैंस को आई सोहनी महिवाल याद  (Dono Teaser)

बताते चलें कि फिल्म दोनों के टीजर को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। दरअसल साल 1984 में आई लव स्टोरी फिल्म 'सोहनी महिवाल' में राजवीर के पापा और पलोमा की मां लीड रोल में थे। ऐसे में फिल्म के टीजर को देखकर दर्शकों को सनी देओल और पूनम ढिल्लों की सोहनी महिवाल याद आ गई है। अब देखना ये है कि दोनों भी सोहनी महिवाल की तरह हिट साबित होती है या नहीं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.