राजेश खन्ना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हुआ करते थे. उनका स्टारडम देख अच्छे से अच्छा एक्टर उस मुकाम तक पहुंचना चाहता था. आज 29 दिसंबर को राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था और उनका असली नाम जतिन खन्ना था. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें काका बुलाते थे. वहीं, आज हम आपको राजेश खन्ना से जुड़े एक किस्से के बारे में शेयर करेंगे कि वह बॉलीवुड के एक एक्टर से काफी जलते थे, लेकिन जब उस एक्टर की मौत हुई तब वह अपने आंसू नहीं रोक पाए.
संजीव कुमार और राजेश खन्ना के बीच शुरुआत से ऐसे बढ़ी दूरियां
दरअसल, हम बात कर रहे हैं संजीव कुमार की. संजीव कुमार और राजेश खन्ना इंडियन थिएटर एसोसिएशन के मेंबर थे. वहीं, संजीव गुजराती ड्रामा में काम करते थे, जबकि राजेश हिंदी नाटकों का हिस्सा थ. थिएटर के दिनों में संजीव काफी पॉपुलर हुआ करते थे और वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. संजीव थिएटर में बड़ा नाम बन चुके थे और वहीं, राजेश तब छोटे मोटे रोल करते थे. वहीं, एक बार कॉलेज फेस्ट में एक ड्रामा 'और दीया बुझ जाए' के लिए राजेश खन्ना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए एक पार्टी रखी और संजीव को भी इनवाइट किया. लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे. दो साल लगातार थिएटर करने के बाद राजेश फिल्मों में आ गए और फिर संजीव संग उनकी दूरियां और भी ज्यादा बढ़ गईं.
---विज्ञापन---
इस कारण गहरा गईं राजेश और संजीव की दूरियां
दोनों के बीच दूरियां का कारण एक वक्त पर राजेश खन्ना की गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू भी बन गई. सभी जानते थे कि राजेश खन्ना और अंजू लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. वहीं, जब फिल्म 'महंगा सौदा' में संजीव कपूर और अंजू को एक साथ कास्ट किया गया तो राजेश खन्ना अक्सर ही फिल्म के सेट पर आते थे. हालांकि उन्होंने कभी भी संजीव से बात करने की कोशिश नहीं की और ये चीज वहां लोगों को पसंद नहीं थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग करते वक्त संजीव और अंजू की दोस्ती बढ़ गई थी, जो कि राजेश खन्ना को पसंद नहीं थी और इसके चलते अंजू से उनका कई बार झगड़ा भी हुआ. हालांकि राजेश को हमेशा लगता था कि अंजू और संजीव की दोस्ती आगे बढ़ गई, लेकिन अंजू ने हमेशा इससे इनकार किया और उन्हें काफी समझाया. लेकिन चीजें ठीक नहीं हुई, जिसके बाद राजेश और अंजू के रिश्ते का अंत हो गया और दोनों ने एक दूसरे से 17 साल तक बात नहीं की.
---विज्ञापन---
राजेश होते थे संजीव से इनसिक्योर
संजीव कुमार से चिढ़न के बाद भी राजेश खन्ना जीपी सिप्पी की फिल्म बंधन में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में अंजू भी नजर आईं थी और यह हिट रही थी. वही, एक इंटरव्यू में अंजू महेंद्रू ने इस बात को कंफर्म किया था कि राजेश खन्ना हमेशा संजीव कुमार के सामने इनसिक्योर फील करते थे. इसके अलावा राइटर सागर सरहदी ने भी इस बात की कंफर्म किया था कि राजेश संजीव से इनसिक्योर होते थे.
संजीव की मौत पर रो पड़े थे राजेश खन्ना
दोनों ही एक्टर्स ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर चाहे वो थिएटर हो या फिल्में. हालांकि इसके बाद भी दोनों ने कभी एक दूसरे से बात नहीं की और न ही कभी एक दूसरे के घर गए. लेकिन साल 1985 में सिर्फ 47 साल की उम्र में संजीव कुमार का निधन हो गया था. यह खबर उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली थी और तब राजेश भी खुद को रोक नहीं पाए. एक्टर संजीव कुमार के अंतिम दर्शन के लिए राजेश उनके घर पहुंचे थे और वहां पर मौजूद लोगों का भी कहना था कि एक्टर की आंखों में आंसू थे. यहां तक कि राजेश ने वहां पहुंचकर किसी से बात नहीं की और बस वो संजीव को एक नजर देखते रहे.
यह भी पढ़ें- Rakul Preet Singh के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार