राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते थे. वह बेहद शानदार एक्टर हुआ करते थे और लोग उनके पीछे दीवाने थे. वहीं आज राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर का जन्म 27 दिसंबर 1942 को अमृतसर पंजाब में हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की हैं और इसके लिए खूब तारीफें भी बटोरी हैं. हालांकि आज हम उनकी फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें. सभी जानते हैं कि वे पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. एक्टर की डिंपल कपाड़िया संग शादी से पहले एक गर्लफ्रेंड थी, जिसके साथ उनका बहुत गहरा और लंबा रिश्ता था, लेकिन सिर्फ एक झगड़े से उनका रिश्ता टूट गया था और दोनों ने 17 साल तक बात नहीं की. यहां तक कि राजेश डिंपल से शादी करने जा रहे थे तब वह अपनी बारात भी गर्लफ्रेंड के घर के आगे से ले गए थे.
राजेश ने किया अंजू को सालों तक डेट
दरअसल, हम राजेश खन्ना की जिस गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर रहे हैं वह अंजू महेंद्रू हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना अंजू के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. राजेश अंजू के प्यार में सिर्फ दीवाने ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पजेसिव भी बहुत थे. कहा जाता है कि राजेश नहीं चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम करें. वो हमेशा कहते थे कि अंजू उनसे शादी करके उनके साथ सैटल हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े होते थे.
---विज्ञापन---
ऐसे टूटा अंजू और राजेश का रिश्ता
यहां तक कि बताया जाता है कि फिल्म 'महंगा सौदा' में काम करने के दौरान अंजू और उनके को-स्टार संजीव कुमार की नजदीकियां बढ़ गई थी और वो अच्छे दोस्त बन गए थे. जिसके कारण राजेश अक्सर ही अंजू के साथ झगड़ा करते थे, क्योंकि वे संजीव को न तो पसंद करते थे और उन्हें शक होता था कि संजीव और अंजू के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. हालांकि अंजू ने इस चीज को लेकर हमेशा ही इनकार किया और राजेश को समझाने की भी कोशिश की. लेकिन दोनों के बीच उसके बाद अक्सर ही झगड़े होने लगे. साथ ही अंजू ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि, "राजेश रूढ़िवादी व्यक्ति हैं. लेकिन पता नहीं वो अल्ट्रा मॉडर्न लड़कियों की तरफ खूब अट्रैक्ट होते हैं. कंफ्यूजन हमारे रिश्ते का हिस्सा रही थी. अगर में स्कर्ट पहनती थी तो वो गुस्सा करते थे और कहते थे कि तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती तो कहते कि तुम भारतीय नारी लुक क्यों प्रोजेक्ट कर रही हो?
---विज्ञापन---
अंजू के घर के आगे से निकाली थी राजेश ने बारात
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि जब अंजू और राजेश का रिश्ता टूट गया तो साल 1973 में उन्होंने डिंपल कपाड़िया संग शादी की. हालांकि जब वे बारात लेकर जा रहे थे तो अंजू को चिढ़ाने के लिए बारात उनके घर के सामने से निकाली थी. बता दें कि अंजू और राजेश का रिश्ता टूटने के बाद दोनों ने 17 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की. हालांकि राजेश के आखिरी वक्त में अंजू उनके साथ थी.
यह भी पढ़ें- राजेश खन्ना को इस एक्टर से होती थी ‘जलन’, लेकिन उसकी मौत पर नहीं रोक पाए आंसू