Rahul Dev Birthday: अपने विलेन रूप से लोगों के दिल में दहशत पैदा करने वाले राहुल देव (Rahul Dev) का आज जन्मदिन है। 27 सितंबर 1968 को दिल्ली में पैदा हुए थे। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में अधिकतर विलेन के रोल अदा किए हैं। एक्टर ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद राहुल ने एक्टिंग करने का मन बनाया और साल 2000 में इंडस्ट्री का रुख किया। आज राहुल के बर्थडे के अवसर पर हम आपको एक्टर की लाइफ के वो पहलू दिखाने जा रहे हैं उन्हें कम ही लोग जानते होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘बबीता जी’ को भी फेल कर दे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘बापू जी’ की वाइफ, लोगों की टिक जाती है निगाहें
इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू (Rahul Dev Birthday)
इंडस्ट्री के खतरनाक खलनायक राहुल देव का बर्थडे 27 सितंबर को आता है। उनका जन्म साल 1968 में दिल्ली में हुआ था। राहुल के पिता दिल्ली के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं, लेकिन राहुल ने अपने करियर को नई दिशा देते हुए एक्टिंग का रुख किया।
राहुल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही की और बाद में मुंबई का रुख किया। राहुल ने साल 2000 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘चैंपियन’ से की। मूवी में राहुल देव के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं।
पत्नी की मौत के बाद 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कर रहे हैं डेट
खलनायक के किरदार निभा अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर राहुल देव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने साल 1998 में रीना देव से शादी की। दोनों की लाइफ अच्छे से चल रही थी, लेकिन 16 मई साल 2009 में एक्टर की पत्नी का कैंसर से निधन हो गया।
इसके बाद राहुल ने अपने बेटे की परवरिश अकेले की। हालांकि उनकी लाइफ में प्यार की फिर से एंट्री की। पता हो कि राहुल अपने से 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड मुग्धा गोडसे को पिछले 9 सालों से डेट कर रहे हैं।
कई भाषाओं में कर चुके हैं काम (Rahul Dev Birthday)
एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर में न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम कर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
राहुल की शानदार एक्टिंग ने सभी को उनका कायल बना दिया। आज वो इंडस्ट्री के ऐसे विलेन बन गए हैं जिनके नाम से ही लोग डर जाते हैं।