Raghav Chadha And Parineeti Chopra Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। परिणीति और राघव ने बीते दिनों ही सगाई की है और अब उनकी शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। जब से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तब से ही दोनों टॉक ऑफ द टॉउन बने रहते हैं। शादी की खबरों के बीच अब आप नेता राघव चड्ढा ने परिणीति को लेकर खुलकर बात की।
कैसी थी पहली मुलाकात
दरअसल, हाल ही में राघव चड्ढा ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में परिणीति को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान रणवीर ने लीडर से पूछा कि उनकी और परिणीति की पहली मुलाकात कैसे हुई थी। इस सवाल पर राघव ने कहा, “सारे सवाल मुझसे आज न पूछिए, मैं घर जाऊंगा तो मुझे मार पड़ेगी कि सारे जवाब देकर आ गए। मैं बस यही कह सकता हूं कि हम जैसे भी मिले वो बहुत ही मैजिकल फीलिंग थी। हर रोज में इस चीज के लिए भगवान का शुक्र अदा करता हूं। मेरी लाइफ में परिणीति का होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”
परिणीति को बताया ब्लेसिंग
इस दौरान राघव ने अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस परिणीति के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘परिणीति से मिलने के बाद से वो बहुत खुश हैं और साथ ही कि ऊपर वाला भी उन पर मेहरबान रहे हैं और परिणीति उनकी लाइफ की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है। मैं शुक्रगुजार हूं कि वो मेरी जिंदगी में मेरे पार्टनर के तौर पर मेरे साथ हैं।’ जब रणवीर ने उनसे कहा कि उन्हें इस बात का एहसास भी है कि पूरा देश उनकी शादी के लिए कितना एक्साइटेड हैं। इस बात पर राघव ने बोले कि मैं देश से ज्यादा खुश हूं।
24 सितंबर को उदयपुर में होगी शादी
राघव और परिणीति की सगाई के बाद से ही फैंस उनकी शादी को लेकर एक्साइटेड है और हाल ही में उनकी शादी के रिसेप्श कार्ड की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कार्ड पर लिखी डेट के मुताबिक, 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में राघव और परिणीति रिसेप्शन पार्टी देंगे। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर में 24 सितंबर को कपल की शादी होगी। शादी से पहले करीब एक हफ्ते तक शादी के प्री फंक्शन होंगे।