बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर ही डिबेट चलती रहती है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोग स्टारकिड्स की फिल्में तक बायकॉट करते हैं. कई बार स्टारकिड्स को उनकी खराब एक्टिंग को नेपोटिज्म से जोड़ा जाता है और कहा जाता है कि उनकी जगह पर किसी बेहतर आउटसाइडर को लाया जा सकता हैं. हालांकि इन सभी डिबेट के बीच पुलकित सम्राट ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे आप हैरान हो जाएंगे.
शादी के दो साल बाद बच्चों की प्लानिंग कर रहे पुलकित-कृति
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी को दो साल बीत चुके हैं. दोनों ही बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. वहीं, हाल ही में पुलकित ने एक इंटरव्यू के दौरान फैमिली प्लानिंग को लेकर और बच्चों के फ्यूचर को लेकर बात की.
---विज्ञापन---
बच्चों की प्लानिंग पर पुलकित ने कहा-नेपो किड बनाऊंगा
इंटरव्यू में पुलकित ने कहा, "मैं और कृति दोनों ही बी टाउन से हैं और दोनों ही आउटसाइडर हैं, मगर हमारे बच्चों को कोई दिक्कत नहीं होगी. हम दोनों का एजेंडा ये है कि हमारे जो बच्चे हो नेपो किड हो. मैं तो उन्हें नेपो किड्स बनाऊंगा. हालांकि पुलकित ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी.
---विज्ञापन---
इस फिल्म में नजर आएंगे पुलकित
काम को लेकर बात करें तो पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म राहु केतु में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा होंगे. यह एक कॉमेडी मूवी है और हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया है, जो कि काफी मजेदार है. बता दें कि वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट राहु केतु फिल्म से पहले फुकरे और फुकरे 2 में साथ काम कर चुके हैं. इस तरह से दोनों की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. इस फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल, मनु ऋषि चड्ढा, पीयूष मिश्रा और शालिनी पांडे भी नजर आएंगी. फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2026: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1, ‘तन्वी द ग्रेट’ को भी मिली जगह