TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Promo Release: ‘लाइगर’ के पहले गाने ‘अकड़ी पकड़ी’ का प्रोमो आउट, देखें वीडियो

Liger Song Akdi Pakdi Promo: साउथ सिनेमा के धांसू एक्शन हीरो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) इन दिनों लाइमलाइट में छायी हुई है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसके बाद से फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले लाइगर के […]

Liger Song Akdi Pakdi Promo: साउथ सिनेमा के धांसू एक्शन हीरो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) इन दिनों लाइमलाइट में छायी हुई है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसके बाद से फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले लाइगर के पहले गाने की रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। मगर अब 'लाइगर' के पहले गाने अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi Song) का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। https://www.instagram.com/tv/Cfv3o0RIQ3W/?utm_source=ig_web_copy_link दरअसल इस फिल्म के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने कुछ समय पहले गाने का प्रोमो अपने इंस्टा पेज से साझा किया है, जिसमें विजय और अनन्या बेहद मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों का ये बिंदास अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi Song) गाने को लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस ने कंपोज किया है। प्रोमो को देख ये साफ जाहिर हो रहा है कि गाना काफी जबरदस्त होगा। ये गाना 11 जुलाई को 4 बजे रिलीज किया जाने वाला है।   और पढ़िएबॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार सामंथा रुथ प्रभु, इन दो सितारों संग करेंगी काम   और पढ़िएविजय देवरकोंडा के नए लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस ने दिया रिएक्शन   आगे बता दें कि ‘लाइगर’ से एक्टर विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्टर किया है। इस फिल्म से माइक टाइसन (Mike Tyson) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। ‘लाइगर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को थिएटर्स पर रिलीज होगी।   यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.