Border 2: 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. अब करीब 29 साल बाद इसका सीक्वल 'बॉर्डर 2' आ रहा है. जहां सनी देओल एक बार फिर लीड रोल में हैं. वहीं फैंस इस बात से थोड़े मायूस थे कि पहले पार्ट की अन्य स्टारकास्ट इस बार नजर नहीं आएंगी. खासकर तब्बू, जिन्होंने फिल्म में सनी देओल की पत्नी और एक भावुक किरदार निभाया था, इस बार वो फिल्म से गायब हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि तब्बू को कास्ट न करना कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि कहानी की मांग थी.
कहानी में नहीं थी जगह
प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने साफ किया कि 'बॉर्डर 2' की कहानी पहले पार्ट की कहानी को आगे नहीं बढ़ा रही है, बल्कि यह एक नई जंग और नए किरदारों पर आधारित है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के पहले पार्ट में तब्बू मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी की पत्नी थी, लेकिन दूसरे पार्ट में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी का रोल प्ले नहीं कर रहे हैं. इस बार वो लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभा रहे हैं. इसलिए इस पार्ट में तब्बू नहीं हैं. इस बार सनी देओल की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल मोना सिंह प्ले कर रही हैं.
---विज्ञापन---
नई स्टारकास्ट का धमाका
'बॉर्डर 2' में इस बार युवा जोश देखने को मिलेगा. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मेकर्स का मानना है कि यह नई टीम आज के दौर की ऑडियंस को फिल्म से जोड़ने में मदद करेगी.
---विज्ञापन---
दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने दी थी जिम्मेदारी
प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें इस फिल्म की नैतिक जिम्मेदारी दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सौंपी थी. उन्होंने कहा, "ये है एक जिम्मेदारी है, आइडिया नहीं. हमारे दिवंगत डिफेंस स्टाफ के चीफ जरनल बिपिन रावत ने मुझे और मेरे पिता को दिल्ली बुलाया था मिलने के लिए. उस समय उन्होंने हमें 22 ऐसे हीरो की स्टोरीज दी थी, उसमें से 3 और 4 की स्टोरी इस फिल्म में है. उन्होंने कहा था कि ये स्टोरी उन शहीदों की है जो लोगों को पता चलनी चाहिए. उन्होंने यह जिम्मेदारी मुझे और मेरे पिता को दी थी. इसके बाद हमने उन्हें हेलिकॉप्टर क्रैश में खो दिया था तो यह सिर्फ मेरा या मेरे पिता को नहीं बल्कि बिपिन रावत जी का भी सपना है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' को 23 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को साल 2026 की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है. निधि दत्ता और जे.पी. दत्ता ने इस फिल्म को पहले पार्ट से भी भव्य बनाने की कोशिश की है, जिससे यह फिल्म भी 'बॉर्डर' की तरह एक क्लासिक बन सके.