Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में वह कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कई तरह की मजेदार बातों का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने अपने और पति निक जोनस से जुड़ी भी कई बातों को शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वाराणसी को लेकर भी बात की है. इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आने वाले हैं और फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली कर रहे हैं. इस बीच इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वाराणसी भारत की दूसरी बिग बजट फिल्म बन गई है.
1300 करोड़ में बन रही प्रियंका की फिल्म
दरअसल, कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान जब उन्होंने प्रियंका से कहा, '' प्रियंका कोई भी चीज करती हैं, तो वह छोटी नहीं होता है. इनका हर काम लार्जर देन लाइफ होता है और अब वह राजामौली के साथ फिल्म कर रही हैं और राजामौली की फिल्में बड़े बजट की होती हैं. लेकिन इस बार प्रियंका आई है तो उनकी फिल्म का बजट हमने सुना है 1300 करोड़ है. इसपर प्रियंका मुस्कुराते हुए हां कहती हैं. हालांकि इसके बाद कपिल मजाक में कहते हैं कि ये 1300 करोड़ में फिल्म बनेगी या आप वाराणसी के लोगों को नौकरियां भी देंगे.
---विज्ञापन---
वाराणसी बनी दूसरी बिग बजट मूवी
हालांकि प्रियंका की इस हामी के बाद ये साबित हो गया है कि उनकी आने वाली फिल्म वाराणसी का बजट 1300 करोड़ रुपये है, जो कि भारत की दूसरी बिग बजट फिल्म बन गई है. उससे पहले नितिश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण है, जिसके पहले पार्ट का बजट 2000 करोड़ रुपये है. इस फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे और एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी, जो कि 2026 में रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
वाराणसी की शूटिंग हुई शुरू
वहीं, वाराणसी को लेकर बात करें तो हैदराबाद में एक ग्रैंड लॉन्च के बाद हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है. यह मूवी 2027 में रिलीज हो सकती है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. मूवी में एमएम कीरावनी ने म्यूजिक दिया है.
यह भी पढ़ें- Awarapan 2 के एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी, सर्जरी के बाद सामने आई फोटो