मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) का ट्र्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया। ट्रेलर बहुत ही दमदार है। पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री से दिल खुश हो जाता है। युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखता ही बनता है। वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में काफी जच रही हैं। पृथ्वीराज के ट्रेलर में संजय दत्त का भी धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है।
और पढ़िए – संजय दत्त के सिनेमा में 41 साल पूरे, एक्टर ने इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया
युद्ध के मैदान में उनका किरदार काफी प्रभावी दिख रहा है। सोनू सूद के चेहरे पर शालीनता नजर आती है, लेकिन युद्ध में उनका रौद्र रूप देखने को मिलता है। साथ ही आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आए। इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भीअहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
ट्रेलर को साफ पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के तराइन के युद्ध की भी झलक देखने को मिली। फिल्म पृथ्वीराज को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया है।
फिल्म के ट्रेलर में लोगों को अक्षय कुमार का शाही अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। कई समय से अपनी रिलीज के इंतजार में अटकी फिल्म के ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स देखने को मिला है। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के इंतजार में हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रहती है या नहीं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें